scorecardresearch
 

100 बच्चों का पिता बन चुका है ये शख्स, इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के है करीब

अमेरिका में एक शख्स 100 बच्चों का पिता बन चुका है. जबकि, उसकी उम्र सिर्फ 32 साल है. जानते हैं फिर कैसे वो इतनी कम उम्र में इतने सारे बच्चों का पिता बना?

Advertisement
X
100 बच्चों का पिता बना ये शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब)
100 बच्चों का पिता बना ये शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब)

अमेरिका के रहने वाले 32 वर्षीय काइल गॉर्डी अब तक 100 बच्चों के पिता बन चुके हैं. ये सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है. अब जानते हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? दरअसल, इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है. 

Advertisement

काइल गॉर्डी  दुनिया के सबसे मशहूर स्पर्म डोनर हैं. अभी तक वे दुनियाभर में 87 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं, और 2025 की शुरुआत में उन्हें पता चला कि उनका परिवार और बड़ा होने वाला है.  वो अब 100 बच्चों के पिता बनने की राह पर हैं. 

आने वाले महीनों में, कैलिफोर्निया, अमेरिका के रहने वाले काइल के बच्चों की संख्या 100 तक पहुंचने की उम्मीद है – यह रिकॉर्ड अब तक केवल तीन अन्य पुरुषों ने हासिल किया है. लेकिन, इस ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी, काइल ने स्पर्म डोनेट बंद करने का कोई इरादा नहीं जताया है.

'पिता बनकर होती है खुशी'
काइल ने बताया कि इतने सारे बच्चों का पिता बनना एक शानदार अनुभव है. मुझे खुशी है कि मैंने उन महिलाओं को परिवार शुरू करने में मदद की है जो सोचती थीं कि यह संभव नहीं होगा. लेकिन मैं दुनिया की जनसंख्या पर कोई बड़ा प्रभाव डालने से अभी बहुत दूर हूं और इसलिए, मैं बस अभी शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि सच कहूं तो, मेरे पास बच्चों की कोई तय संख्या का लक्ष्य नहीं है. मुझे लगता है कि मैं तब तक बच्चों का पिता बनता रहूंगा जब तक महिलाओं को मेरी जरूरत होगी.

Advertisement

काइल देते हैं मुफ्त सेवा 
काइल 'Be Pregnant Now' नामक वेबसाइट के जरिए मुफ्त में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, वर्तमान में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन, और नॉर्वे में 14 बच्चों के पिता बनने वाले हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह महिलाओं को अपनी सेवाओं के लिए संपर्क करने के लिए आमंत्रित करते हैं.

'90 डे फियांसे' से लेकर वैश्विक यात्राओं तक
काइल, जो टीएलसी के लोकप्रिय शो '90 डे फियांसे' में भी नजर आ चुके हैं, अब दुनिया भर में यात्रा कर अपनी अनूठी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. हालांकि, उनका व्यक्तिगत जीवन स्थिर नहीं रहा. शो में अनीका फिलिप के साथ उनकी आठ महीने की रोमांस यात्रा भी टूट गई.

काइल ने कहा कि मुझे इस साल दुनिया भर में कुछ जगहों पर यात्रा करनी है. मैं जापान और आयरलैंड में कुछ महिलाओं से बात कर रहा हूं – ये दोनों देश ऐसे हैं जहां मैंने अब तक स्पर्म दान नहीं किया है. इसके अलावा, यूके, अमेरिका और यूरोप के अन्य देशों की भी योजनाएं हैं.

आयरलैंड के लिए विशेष लगाव
काइल का दिल आयरलैंड के लिए खास धड़कता है. उन्होंने कहा कि मुझे एक आयरिश पत्नी से कोई आपत्ति नहीं होगी. मैं वहां स्थायी रूप से बसने की सोच सकता हूं. मैं कई बार आयरलैंड जा चुका हूं और वहां का अनुभव मुझे बहुत पसंद है. हालांकि, स्पर्म दान के लिए वहां जाना अभी बाकी है.

Advertisement

2026 तक हर देश में होगा एक बच्चा
उन्होंने यह भी कहा कि यह साल शायद ऐसा होगा जब मैं जापान, आयरलैंड और कोरिया में बच्चों का पिता बन सकूं. शायद 2026 तक मेरा हर देश में एक बच्चा हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement