अगर आप नहाना कम पसंद करते हैं तो ये खबर पढ़कर आपका सीना चौड़ा हो जाएगा. ब्राजील में एक बुजुर्ग पिछले हफ्ते 126 साल के हो गए हैं. इस बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें नहाना कम पसंद है और वह नहाने से भागते हैं.
जोस एगयुईनेलो दोस सेंटोस नाम के बुजुर्ग के जन्म प्रमाण पत्र के मुताबिक, सेंटोस पिछले हफ्ते 126 साल के हो गए. सेंटोस ने अपनी लंबी उम्र के बारे में बताया कि उन्हें नहाना पसंद नहीं है. अगर कोई उन्हें नहाने के लिए कहता है तो उनके कदम ही आगे नहीं बढ़ते हैं. सेंटोस को रोज नहाने से डर लगता है. नहाने के मामले में कोई सेंटोस से जबरदस्ती भी नहीं कर सकता है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक, बीती 7 जुलाई को सेंटोस 126 साल के हो गए हैं. सेंटोस के जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार, सेंटोस का जन्म 7 जुलाई 1888 को हुआ था. सेंटोस आज तक कुंआरे हैं और उनकी कोई संतान नहीं है. सेंटोस आज भी बिना छड़ी के चलते हैं. सेंटोस को स्वास्थ्य संबंधी भी कोई दिक्कत नहीं हैं. सेंटोस ने बताया कि वो दिन में चार बार खाना खाते हैं और एक पैकेट सिगरेट पीते हैं.
सेंटोस का दावा है कि जब पहला विश्व युद्ध हुआ था तब उनकी उम्र 26 साल थी. सेंटोस ने बताया कि वह जिंदगी भर बिना कागजों के रहे. बस उन्हें पिछले महीने उनका जन्म प्रमाण पत्र मिला. सेंटोस ने अपनी आदतों के बारे में बताया कि उन्हें गाने गाना, चुटकले सुनना और रोज एक प्लेट खाना कभी नहीं भूलते हैं.
सेंटोस ने बताया कि वह बस अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं इसीलिए इस उम्र में भी वो सेहतमंद हैं. स्थानीय डॉक्टर के मुताबिक, सेंटोस की सेहत बिलकुल ठीक है. उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. सेंटोस की जन्म प्रमाण पत्र देने से पहले जानकारों की एक टीम ने उनका कई तरह से टेस्ट लिया. सेंटोस से 1888 के बाद हुए घटनाक्रम के बारे में पूछा. पूछे गए सवालों में सेंटोस ने ज्यादातर के जवाब सही दिए. जिसके बाद ही सेंटोस की जन्म प्रमाण पत्र दिया गया.