वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे पुराने स्पर्म का जीवाश्म खोज निकाला है. रॉयल सोसायटी बायॉलजी लेटर्स में छपी स्टडी के मुताबिक अंटार्कटिका के सुदूर इलाके में मिला यह जीवाश्म 5 करोड़ साल पुराने क्लाईटेलाटा (केंचुए की तरह का जीव) के ककून यानि कृमि के अंदर पाया गया.
स्पर्म खोलेगा कई राज
वैज्ञानिक इसे ऐक्सिडेंटल डिस्कवरी बताते हुए कहते हैं कि उनकी टीम ककून का स्ट्रक्चर समझना चाहती थी, और इसीलिए वे उसकी जांच कर रहे थे कि तभी उनकी नजर स्पर्म के जीवाश्म पर गई, जो ककून के अंदर था.वैज्ञानिकों का दावा है कि यह संभवत: सबसे पुराना जीव स्पर्म है, जो कृमियों की उत्पत्ति और जीवन के विकास के कई राज खोल सकता है. वैज्ञानिकों को यह ककून एक दीवार के अंदर गड़ा मिला.
नहीं निकाला जा सकता डीएनए
पैलिओबॉटनिस्ट बेंजामिन बताते हैं कि हालांकि, जीवाश्म बहुत अच्छी तरह से संरक्षित अवस्था में मिला, लेकिन फिर भी फिल्म 'जुरासिक पार्क' की तरह उसका डीएनए नहीं निकाला जा सकता, क्योंकि उसमें अब कोई ऑर्गेनिक मटीरियल नहीं है. ककून के अंदर स्पर्म के साथ अंडे भी मिले हैं, जिन्हें इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपिक और स्कैनिंग तकनीक की मदद से खोजा गया. कार्बन एजिंग से पता चलता है कि यह जीवाश्म करीब 5 करोड़ साल पुराना है.