scorecardresearch
 

इतनी छोटी विमान यात्रा... फ्लाइट में बैठो और डेढ़ मिनट में हो जाती है लैंडिंग

हवाई जहाज पर यात्रा करना मजेदार होता है. आसमान की ऊंचाईयों पर सफर करते हुए नजारों के दीदार का अपना मजा है. खासकर तब, जब फ्लाइट थोड़ी लंबी हो. लेकिन, दुनिया में कुछ ऐसी भी फ्लाइट्स हैं, जो सिर्फ कुछ मिनटों की होती है. इसमें भी सबसे छोटी फ्लाइट डेढ़ मिनट की है.

Advertisement
X
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट (सोर्स - Meta AI)
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट (सोर्स - Meta AI)

हमेशा लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग फ्लाइट लेना पसंद करते हैं. क्योंकि यह काफी कम समय में हमें अपने गंतव्य तक पहुंचा देता है. कभी-कभी तो दो महादेशों की दूरी तय करने के लिए फ्लाइट्स में भी घंटों का सफर तय करना पड़ता है. ये तो लंबी दूरी की उड़ानों की बात हो गई, लेकिन सिर्फ डेढ़ मिनट की यात्रा के लिए भी हवाई यात्रा की सर्विस दी जाती है. यह दुनिया की सबसे छोटी कमर्शियल उड़ान मानी जाती है.

Advertisement

दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट स्कॉटलैंड के वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे द्वीपों के बीच संचालित होती है. इन फ्लाइटों की अवधि सिर्फ डेढ़ मिनट की होती है. इन फ्लाइट्स को लोगनएयर संचालित करती है.  कभी-कभी, वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की छोटी उड़ान पर उड़ान का समय एक मिनट से भी कम हो सकता है. ये फ्लाइट्स लगभग 2.7 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह उड़ान एडिनबर्ग एयरपोर्ट के रनवे जितनी ही लंबी है. 

एक फ्लाइट में केवल 10 यात्री करते हैं सफर 
इस उड़ान के लिए ब्रिटन-नॉर्मन BN2B-26 आइलैंडर विमान का उपयोग करता है. इसमें 10 यात्री बैठ सकते हैं. इस फ्लाइट में विमान छोटी होने के कारण आगे की पंक्ति में बैठे लोग पायलट को विमान उड़ाते हुए भी देख सकते हैं.पापा वेस्ट्रे, जो केवल 70 निवासियों का घर है, मुख्य भूमि के लिए महत्वपूर्ण लिंक के लिए इस उड़ान पर बहुत अधिक निर्भर करता है.

Advertisement

इतनी देर में इंस्टेंट नूडल्स भी नहीं होता तैयार
यह उड़ान इतनी छोटी होती है कि इतने कम समय में इंस्टेंट नूडल्स भी तैयार नहीं हो पाता है. इस मार्ग पर सबसे तेज दर्ज की गई उड़ान  53 सेकंड की थी. यानी एक मिनट से भी कम समय में इन दो द्वीपों की यात्रा करने वाले लोगों ने सफर पूरा कर लिया था. उस फ्लाइट के पायलट स्टुअर्ट लिंकलेटर थे. 

1967 में इस मार्ग पर शुरू हुई थी हवाई यात्रा
इन दो द्वीपों के बीच हवाई यात्रा 1967 में शुरू हुई और इसने दुनिया की सबसे छोटी निर्धारित उड़ानों का रिकॉर्ड तोड़ा. शनिवार को छोड़कर यह यात्रा दोनों दिशाओं में प्रतिदिन होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉयलट स्टुअर्ट लिंकलेटर ने इस मार्ग पर  12,000 से ज़्यादा बार उड़ान भरी है, जो किसी भी दूसरे पायलट से ज़्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement