scorecardresearch
 

Eddie Hall: इतने आदमियों का खाना अकेले खा जाता है 'सबसे ताकतवर शख्स', पत्नी ने कही ये बात!

एडवर्ड स्टीफन हॉल (Edward Stephen Hall ) 'दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स' के तौर पर जाने जाते हैं. उनकी इस सफलता के पीछे उनकी पत्नी एलेक्जेंड्रा हॉल (Alexandra Hall) का बेहद अहम रोल है. 

Advertisement
X
(Image: eddiehallwsm/Instagram)
(Image: eddiehallwsm/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्सर है शख्स
  • डाइट में पत्नी करती है मदद
  • खुद बनाकर खिलाती है खाना

ब्रिटेन के बॉक्सर एडवर्ड स्टीफन हॉल (Edward Stephen Hall ) 'दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स' के तौर पर जाने जाते हैं. एडवर्ड ने 2017 में 'Worlds Strongest Man' प्रतियोगिता जीती थी. इसके अलावा उन्होंने उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल खिताब भी अपने नाम किए हैं. उनकी इस सफलता के पीछे उनकी पत्नी एलेक्जेंड्रा हॉल (Alexandra Hall) का बेहद अहम रोल है. 

Advertisement

2012 में शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही एलेक्जेंड्रा बॉक्सर पति एडवर्ड की डाइट का बखूबी ध्यान रखती हैं. 'Stoke On Trent Live' की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्ड को क्या खाना है, कितना खाना है और कब खाना है, इन सबमें एलेक्जेंड्रा की सबसे बड़ी भूमिका होती है.  

बॉडी बनाने में पत्नी ने की मदद

दरअसल, 34 वर्षीय बॉडी बिल्डर बॉक्सर एडवर्ड को प्रति दिन 7,000 कैलोरी की जरूरत होती है, जिसे पूरा करने का टास्क एलेक्जेंड्रा ने लिया है. एलेक्जेंड्रा 6 Meal A Day Diet Plan फॉलो करती हैं. यानी नाश्ता, लंच, डिनर आदि में चुनिंदा चीजें ही होंगी. उनका फोकस कार्ब्स, प्रोटीन और सब्जियों पर होता है. एलेक्जेंड्रा खुद से खाना भी बनाती है. 

एडवर्ड की रोज की डाइट आम लोगों के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक है. फिर भी एलेक्जेंड्रा इसे बेहद ढंग से पूरा करती हैं, ताकि रिंग में पति के प्रदर्शन में असर ना पड़े. उन्हें पति को खाना बनाकर खिलाने में कोई दिक्कत नहीं है. 

Advertisement
(Image: eddiehallwsm/Instagram)

एक अखबार के साथ बात करते हुए, एलेक्जेंड्रा ने कहा- "एडवर्ड का आहार इस बात पर निर्भर करता है कि वो क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय, वह फैट कम करने और मसल्स को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए वह प्रति दिन लगभग 7,000 कैलोरी ले रहे हैं. 

फिर से रिंग में उतरने वाले हैं एडवर्ड 

दरअसल, एडवर्ड को इस साल के अंत में फिर से रिंग में उतरना है. उन्हें थोर ब्योर्नसन (Thor Bjornsson) के साथ फाइट करनी है, जिसे "इतिहास में सबसे हैवीवेट मुक्केबाजी मैच" के रूप में वर्णित किया जा रहा है. एडवर्ड को जहां 'The Beast' के नाम से जाना जाता है, तो वहीं ब्योर्नसन भी कम नहीं हैं. 

कितनी संपत्ति के मालिक हैं एडवर्ड 

888 स्पोर्ट के अनुसार, एडवर्ड की कुल संपत्ति £3.67 मिलियन (37 करोड़) के करीब है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्ड प्रत्येक 'स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिता' में £80,000 से £100,000 (80 लाख) के बीच कमाते हैं. साथ ही एक्स्ट्रा इनाम भी उनकी झोली में जाता है. एडवर्ड की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement
Advertisement