scorecardresearch
 

ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी, खूबसूरत दुल्हन ढूंढने पहुंचा विदेश!

39 साल के सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) की लंबाई 8 फीट 3 इंच है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guiness World Record) में दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति के रूप में दर्ज है. वो अपने वतन से हज़ारों मील दूर आकर दुल्हन की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement
X
(Photo: @sultankosen47)
(Photo: @sultankosen47)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स की लंबाई 8 फीट 3 इंच है
  • अपने वतन से हज़ारों मील दूर दुल्हन की तलाश
  • दुनिया का सबसे लंबा शख्स है सुल्तान कोसेन

तुर्की (Turkey) के सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) दुनिया के सबसे लंबे शख्स (World’s Tallest Man) हैं. कोसेन को अब अपने मु्ताबिक एक दुल्हन की तलाश (Searching Bride) है. इसके लिए वो तुर्की से रूस तक पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि अब वे वहां से दुल्हन लेकर ही वापस जाएंगे.  

Advertisement

39 साल के सुल्तान कोसेन की लंबाई 8 फीट 3 इंच है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guiness World Record) में दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति के रूप में दर्ज है. उन्हें अब अपनी ज़िंदगी जीने के लिए एक साथी की ज़रूरत है, जिसके लिए वे अपने वतन से हज़ारों मील दूर रूस आकर दुल्हन की तलाश कर रहे हैं.

पहली पत्नी से हो चुका है तलाक

हालांकि, ऐसा नहीं है कि इससे पहले सुल्तान कोसेन की शादी नहीं हुई थी. सुल्तान पहले एक सीरियन महिला मर्व डिबो (Merve Dibo) से शादी कर चुके हैं. हाल ही में उनका तलाक हुआ है. पहली पत्नी की लंबाई 5 फीट 9 इंच थी और वह कोसेन से 10 साल छोटी थी. ऐसे अब कोसेन को अपनी लिए एक नई दुल्हन चाहिए, जिससे उनकी लंबाई के साथ-साथ दिल भी मैच कर सके.

Advertisement

मर्व डिबो के बारे में कोसेन कहते हैं कि वो एक-दूसरे से सही से बात नहीं कर पाते थे. कोसेन तुर्की भाषा में बोलते थे जबकि उनकी पत्नी केवल अरबी भाषा बोलती थीं. ऐसे में काफी दिक्कत होती थी. बावजूद इसके उनकी शादी कई वर्षों तक चली जब तक कि जोड़े ने हाल ही में तलाक नहीं लिया. 

इस वजह से बढ़ती गई सुल्तान कोसेन की लंबाई

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान कोसेन के शरीर में एक ट्यूमर (Tumour) हो गया था, जिसके कारण उनकी पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary Gland) प्रभावित हुई और शरीर का आकार काफी बढ़ गया. ये तब होता है जब पिट्यूटरी ग्रंथि बहुत अधिक हार्मोन (Harmon) का उत्पादन करती है.

रूसी लड़की से शादी क्यों? 

फिलहाल कोसेन रूसी लड़की से इसलिए शादी करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने सुना है कि रूसी लड़कियां बहुत सुंदर और प्यार करने वाली होती हैं. जिस कारण वो अब चाहते हैं कि एक रूसी महिला ही उनका दुल्हन हो और जिनसे उन्हें एक लड़का और लड़की हो. शादी के बाद वो पत्नी को वापस तुर्की ले जाना चाहते हैं.  

Advertisement
Advertisement