scorecardresearch
 

दुनिया का इकलौता होटल, जहां बेइज्जती कराने आते हैं लोग, एक रात का किराया 20 हजार

अगर कोई रिसेप्शनिस्ट से बोलता है कि उसे पानी चाहिए. तो जवाब मिलता है 'सिंक से जाकर पी लो.' जब ग्राहक पूछता है कि टैप वाले पानी से चाय कैसे बनाएं तो जवाब मिलता है, 'अपनी कल्पना का इस्तेमाल करो.'

Advertisement
X
ग्राहकों की बेइज्जती करने के लिए जाना जाता है होटल (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
ग्राहकों की बेइज्जती करने के लिए जाना जाता है होटल (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

लोग अकसर सुकून की चाहत में होटल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक होटल ऐसा भी है, जहां लोग अपनी बेइज्जती कराने जाते हैं. उन पर चिल्लाया जाता है. अपशब्द कहे जाते हैं. और इससे उन्हें अच्छा भी लगता है. एक ऐसा ही होटल ब्रिटेन में है. इसे दुनिया का सबसे अजीब होटल कहा जाता है. यहां मामुली सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. फिर भी लोग एक रात का 20 हजार रुपये तक किराया दे देते हैं. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई रिसेप्शनिस्ट से बोलता है कि उसे पानी चाहिए. तो जवाब मिलता है 'सिंक से जाकर पी लो.' जब ग्राहक पूछता है कि टैप वाले पानी से चाय कैसे बनाएं तो जवाब मिलता है, 'अपनी कल्पना का इस्तेमाल करो.' इस रिसेप्शनिस्ट जैसे अन्य कर्मचारियों को लोगों की बेइज्जती करने के लिए ही रखा गया है. इस होटल में एंटोनिया हॉयले नामक महिला गई थी. वो बताती हैं कि इस रिसेप्शनिस्ट को नौकरी देते समय ही बता दिया गया था कि उसे क्या काम करना है. वो इस चीज में माहिर है. 

होटल में तौलिया, टॉयलेट रोल जैसी चीजें तक नहीं हैं. होटल का नाम कैरेन होटल है. जो लंदन में स्थित है. ये कैरेन डाइनर का ही हिस्सा है, जो लोगों की बेइज्जती करने के लिए मशहूर रेस्टोरेंट चेन है. होटल को बीते महीने खोला गया है. सबसे पहले इसके रेस्टोरेंट को साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था. इसके बाद ये ब्रिटेन में आ गया. हालांकि लोग फिर भी यहां जाना पसंद करते हैं. 

Advertisement

एक शख्स ने कहा, 'मैं बहुत संवेदनशील हूं, समाज में अजीब महसूस करता हूं. मैं मजाक नहीं करता. जोक्स भी कम ही समझ पाता हूं. मैं अपने डर से लड़ने के लिए इस होटल में आया. डांटा जाना मेरे लिए बुरे सपने जैसा है. लेकिन अपने डर का सामना करने के लिए इससे बेहतर कोई उपाय नहीं दिखा. शायद यहां मिले अनुभव से मुझे हंसने और कुछ सीखने का मौका मिले.'

Live TV

Advertisement
Advertisement