scorecardresearch
 

दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल किलर... 400 बच्चों को रेप कर मारा, अब परिवार ने की ये बड़ी डिमांड

world's worst serial killer: लुइस अल्फ्रेडो गारवितो को दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल कहा जाता है. उसकी बीते महीने ही मौत हुई है. लेकिन परिवार को अभी तक शव नहीं दिया गया. जिसके कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है.

Advertisement
X
लुइस अल्फ्रेडो गारवितो का परिवार उसका शव मांग रहा है (तस्वीर- @jatirado_oc/X)
लुइस अल्फ्रेडो गारवितो का परिवार उसका शव मांग रहा है (तस्वीर- @jatirado_oc/X)

दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर के परिवार ने प्रशासन से एक बड़ी डिमांड कर दी है. इस किलर ने कम से कम 400 बच्चों के साथ रेप किया और उनकी हत्या कर दी. इसका नाम लुइस अल्फ्रेडो गारवितो था. वो 132 बच्चों की हत्या के मामले में 1853 साल की जेल की सजा दी गई थी. बीते महीने (अक्टूबर) की 12 तारीख को उसकी मौत हो गई. उसका शव 40 दिनों से मुर्दाघर में पड़ा है. गारवितो के परिवार ने प्रशासन से उसका शव देने की मांग की है. ताकि वो उसकी मौत पर शोक मना सकें. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, गारवितो को अप्रैल 1999 में पकड़ा गया था. उसे कोलंबिया की एक जेल में रखा गया. ऐसा डर था कि उसके गुनाहों को लेकर अन्य कैदी उसे मार सकते हैं. इसलिए उसे एकांतवास में रखा गया. इसी साल उसने अपने गुनाह कबूल कर लिए थे. गारवितो  ने कहा कि उसने बच्चों का रेप किया, उन्हें यातनाएं दीं और उनकी हत्या कर दी. उसे हत्या के 138 मामलों में दोषी ठहराया गया. अब उसका शव बीते एक महीने से मुर्दाघर के फ्रिज में पड़ा है. परिवार के वकील गेब्रियल अल्फोंसो बेल्ट्रान ने कहा कि गारवितो के भतीजे ने उनके रिश्ते को साबित करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं, ताकि वो उसके शव पर दावा कर सकें.
 
परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं हैं. इसके लिए स्थानीय मेयर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वो गारवितो को दफनाने में अड़चन पैदा कर रहे हैं. वो शोक मनाने के परिवार के मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं. कई दिनों बाद अंतिम संस्कार के लिए 18 नवंबर की तारीख रखी गई थी लेकिन बाद में इसे भी कैंसिल कर दिया गया. हालांकि अभियोजन पक्ष के कार्यालय ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि गारवितो ने जो अपराध किए हैं, उनके कारण वो अंतिम संस्कार के भी योग्य नहीं है.

Advertisement

उस पर 172 नाबालिगों से जुड़े मामले में आरोप लगे थे, बाकि 32 मामलों में अब भी जांच की जा रही है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि जेल में रहते हुए उसके द्वारा बनाए गए कंकालों के मैप्स के आधार पर पीड़ितों की संख्या 300 से अधिक हो सकती है. उसके सहयोग और कोलंबिया के आजीवन कारावास पर प्रतिबंध के कारण उसकी सजा घटाकर 22 साल कर दी गई थी. उसे 2023 में पैरोल मिलनी थी. फेसबुक पर हेक्टर एवेलानेडा नामक यूजर ने कहा, 'आप शव को कूड़े में फेंक सकते हैं!' हेडर रियोस नाम के यूजर ने लिखा, 'उसके जीवित रहते ही अंतिम संस्कार करना बेहतर था!'

Live TV

Advertisement
Advertisement