scorecardresearch
 

शादी में वचन देने के दौरान बिगड़ी दुल्हन की तबीयत, बेहोश होकर गिरी

मिनेसोटा के मिनियापोलिस की रहने वाली 22 साल की युवती ने टिकटॉक पर अपनी शादी का एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे वह पूरी उम्र नहीं भुला सकेगी. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
Photo- Twitter/@hollinator1424
Photo- Twitter/@hollinator1424
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के दौरान दूल्हे पर बेहोश होकर गिरी दुल्हन
  • बाद में भतीजे ने पेशाब करके ड्रेस कर दी खराब
  • टिकटॉक पर युवती ने शेयर किया ये वीडियो

एक नई नवेली दुल्हन ने अपनी शादी का वो किस्सा सुनाया, जिसे वह पूरी उम्र नहीं भुला पाएगी. दरअसल, शादी के दिन ही दुल्हन की तबीयत खराब हो गई और वह अपने दूल्हे के ऊपर ही बेहोश होकर गिर गई.

Advertisement

मिनेसोटा के मिनियापोलिस की रहने वाली 22 साल की होली लिनिया-कोलेंडा डारनेल ने हाल ही में फ्लोरिडा में अपने पति जैक्सन के साथ शादी रचाई. लेकिन यह शादी उनके लिए बेहद अजीब रही. क्योंकि इस दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे वह पूरी जिंदगी याद रखेगी.

लिनिया ने बताया कि शादी के दिन की शुरुआत तो बहुत अच्छी हुई. लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत अचानक से खराब होने लगी. और जब शादी के दौरान पादरी वचन पढ़ रहा था, तब वह एक दम से अपने पति के ऊपर बेहोश होकर गिर पड़ी. लिनिया ने इसका एक वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर भी डाला है.

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि कुछ ही दिनों में इसे तीस लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो में, लिनिया अपने होने वाले दूल्हे के साथ खड़ी हैं. उसने एक सफेद लंबा गाउन पहना हुआ है. तभी वह बेहोश हो जाती है और अपने दूल्हे के ऊप गिर जाती है. इसके बाद उसका दूल्हा उसे संभालते हुए पूछता है, ''क्या तुम ठीक हो.''

Advertisement
Photo- Twitter/@hollinator1424
Photo- Twitter/@hollinator1424

वीडियो में लिनिया ने बताया कि वह सुबह से ही अपने होने वाले पति को बोल रही थी कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. लेकिन उसे लगा कि वह मजाक कर रही है. बात यहीं खत्म नहीं हुई. लिनिया ने बताया कि इसके बाद जब मैं उल्टी कर रही थी तब मेरे भतीजे ने मेरी ड्रेस के ऊपर पेशाब कर दिया. इससे मेरी पूरी ड्रेस ही खराब हो गई.

लिनिया ने कहा, ''उस समय मुझे ये सब एक भयानक सपने की तरह लग रहा था.'' बाद में जब डॉक्टर के पास मुझे ले जाया गया तो पता चला कि लॉ ब्लड प्रेशर और आयरन की कमी के कारण मुझे चक्कर और उल्टी आई. लिनिया ने कहा कि ये शादी उसे हमेशा याद रहेगी.

ये भी पढ़ें:

Live TV

 

Advertisement
Advertisement