scorecardresearch
 

जब बच्चा करने लगा ताबड़तोड़ पुश-अप्स, पहलवान बजरंग पुनिया ने भी की तारीफ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बेहद ही छोटा बच्चा पुश अप्स करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को पहलवान बजरंग पुनिया ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Advertisement
X
बच्चे ने किया पुशअप्स
बच्चे ने किया पुशअप्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छोटे से बच्चे के पुश अप्स का वीडियो वायरल
  • पहलवान बजरंग पुनिया ने की तारीफ
  • बच्चे ने लगाए कई पुशअप्स

कई लोग वर्क आउट सेशन छोड़ने और जिम नहीं जाने के बहाने ढूंढते रहते हैं. ऐसे लोगों की हम मदद तो नहीं कर सकते लेकिन यह वीडियो आपको जिम जाने या फिर व्यायाम करने के लिए प्रेरित जरूर कर सकता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से  वायरल हो रहा है जिसमें एक बेहद ही छोटा बच्चा पुश अप्स करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को पहलवान बजरंग पुनिया ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

23-सेकंड की क्लिप में, एक छोटा बच्चा अपनी जीन्स को रोल करता है और अपने लिविंग रूम में एक बार में कई पुश-अप्स करता है. इस बीच,  परिवार के लोग बच्चे का उत्साह बढ़ाते हैं और "शाबाश" कहते हैं जिससे बच्चा और भी ज्यादा पुश अप्स करने लगता है.

बजरंग पुनिया ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '' प्रैक्टिस शुरू कर दी है आने वाली चैंपियनशिप के लिए.'' इस वीडियो को 54,000 से अधिक बार देखा गया है और लगभग 7,000 लाइक्स मिले हैं,

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इस बच्चे के दीवाने हो गए हैं. बच्चे की तारीफ करते हुए भाग्यशाली होने की कामना की है. एक यूजर ने लिखा, "धन्य हो, शिक्षक और छोटे चैंपियन का संस्कार बेहद प्ररेणादायक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement