छठ के महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो गई है. लेकिन राजधानी दिल्ली के छठ घाटों (Delhi Chhath Ghat) से जो तस्वीरें सामने आ रहीं हैं वो चौंकाने वालीं हैं. यमुना नदी (Yamuna Toxic Foam) की झाग वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. इन तस्वीरों को लेकर तमाम ट्विटर (Twitter) पर तमाम तरह के मीम्स (Memes) वायरल हो रहे हैं.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब छठ (Chhath) के मौके पर यमुना (Yamuna) की ऐसी तस्वीरें सामने आई हों. कमोबेश हर साल यमुना से झाग वाली तस्वीरें सामने आती रही हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे 'यमुना में बर्फ' बता रहा है तो कोई 'फ्री बबल बाथ' कह रहा है. आइए देखते हैं कुछ फनी मीम्स..
People take dip in Yamuna river near Kalindi Kunj in Delhi on the first day of #ChhathPuja amid toxic foam pic.twitter.com/nrmzckRgdq
— ANI (@ANI) November 8, 2021
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) इलाके में यमुना नदी में जहरीली झाग तैर रही है. इसी झाग के बीच में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यमुना नदी में अमोनिया का लेवल बढ़ गया है, इस वजह से यहां झाग बन गया है.
@indian_only नाम के यूजर ने कहा कि मैंने अपनी छोटी बेटी से पूछा कि ये तस्वीर किस जगह की है? उसने कहा- अंटार्कटिका या कश्मीर.
I simply asked my little daughter can you imagine from which place those picture belongs? She said Antarctica or Kashmir.
— Akash Gupta (@indian_only) November 8, 2021
Thanks @ArvindKejriwal
cc @Tejindersbagga pic.twitter.com/PxUdyuJm5l
एक यूजर ने लिखा- दिल्ली में न्यू शूटिंग लोकेशन. तो दूसरे ने कहा कि लगता है बादल जमीन पर आ गए.
New shooting location in Delhi 🙂
— Narendra Modi Fan (@BhagwaFan) November 8, 2021
📌Yamuna River, Delhi pic.twitter.com/b5SHbBwZb0
एक और यूजर ने लिखा कि Yamuna नदी में Bubble Bath एकदम फ्री.. थैंक्स केजरीवाल जी.
Yamuna nadi mai bubble bath ekdum free..
— Trupti Garg (@garg_trupti) November 8, 2021
Thank you @ArvindKejriwal ji 🙏🏻 pic.twitter.com/lMNjkNoRIb
एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे, भाई ये तो नॉर्थ पोल लग रहा है. क्या विकास है.
Oh bhai ye toh north pole lg rha hai, wah wah kaya development hai
— Sanjit সঞ্জিত (@SanjitDey5) November 8, 2021
गौरतलब है कि यमुना में झाग की तस्वीरें सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
Devotees performing Chhat Puja in Delhi are forced to take a dip in toxic Yamuna. Large number of people celebrate Chhat in Delhi and this shows his commitment towards providing facilities to those who observe the rituals. This is what Arvind Kejriwal has reduced Delhi to. Shame. pic.twitter.com/pLX669isGp
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 8, 2021
क्या हाल कर दिया आप ने दिल्ली का,
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 8, 2021
ये आज की यमुना नदी की तस्वीरें काफ़ी चिंताजनक हैं और ये तस्वीरें बयान करती हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूर्वांचलीयों की आस्था के पर्व छठ पूजा को यमुना नदी के तट पर मनाने से रोक क्यों लगाई,पोल जो खुल जाती…पहुँच रहा हूँ इस घाट पर सच्चाई दिखाने pic.twitter.com/tvGKfoVoK3
वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि इसी वजह से यमुना किनारे छठ पूजा मनाने पर रोक लगाई थी. हालांकि, AAP सरकार ने इन आरोपों को निराधार बताया है.