योग गुरु बाबा राम देव ने कहा है कि नीतियों और व्यवस्था की नये ढंग से रचना करने के लिए भारत स्वाभिमान के बैनर तले आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों से उम्मीदवार खड़े करेंगे लेकिन खुद चुनाव नहीं लडेंगे.
बाबा राम देव ने बुधवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि मौजूदा राजनीतिक दल महिला अत्याचार, मिलावटखोरी, जमाखोरी, आतंकवाद पर काबू पाने में विफल रहे हैं. ऐसे में देश की व्यवस्था की नये ढंग से रचना करने के लिए भारत स्वाभिमान का गठन कर चुनाव लडने का फैसला किया गया है.
उन्होंने कहा न तो मैं चुनाव लडूंगा और न ही सत्ता के आसपास रहूंगा लेकिन भारत स्वाभिमान के सदस्य लोकसभा चुनाव में उतरेंगे. भारत स्वाभिमान को देश भर में फैलाने के लिए राज्यों की यात्रा कर इसके सदस्य बनाने का अभियान जारी है. कितने सदस्य बनाए जायेंगे यह तय नहीं किया गया है लेकिन यह लाखों में होगी.