scorecardresearch
 

'तू पक्का जासूस है', शराब पीने घर बुलाया, फिर चेहरे से छाती तक चाकू से किया अटैक

रूस के मॉस्को में एक ब्रिटिश लॉयर पर एक शख्स ने बुरी तरह हमला कर दिया. हैरानी की बात है कि पहले उसने लॉयर को घर बुलाकर शराब पिलाई और इसी दौरान उसे इंग्लैंड का जासूस बताने लगा. इस बहस में ही उसने शख्स पर कई बार चाकू चलाए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

रूस के मॉस्को से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्रिटेन के एक वकील पर एक रूसी शख्स ने चाकुओं से हमला कर दिया. Charles Bowen नाम के शख्स को मोस्को के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

'मेरे घर आना, रूसी वोडका पिलाता हूं'

41 साल के चार्ल्स पर उसके साथ बैठकर शराब पी रहे रूसी शख्स इल्या खस्यानोव ने ये कहते हुए हमला कर दिया कि 'तू इंग्लैंड का जासूस है'. एक रूसी मीडिया आउटलेट के अनुसार दोनों की मुलाकात एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की लॉबी में हुई थी. खस्यानोव उस समय भी नशे में ही था. दोनों में थोड़ी बातचीत हुई और उसी समय उसने चार्ल्स को रूसी वोडका पीने के लिए अपने घर पर बुलाया.  

इशारे में बात कर रहा था चार्ल्स

चार्ल्स उसके घर पहुंचा. यहां शराब पीते हुए एक दूसरे की भाषा समझने में दिक्कत होने लगी तो चार्ल्स हाथों के इशारे से बात करने लगा.  इसपर खस्यानोव ने पूछा- तुम इंग्लैंड के जासूस हो क्या? तो चार्ल्स ने कहा- नहीं मैं VISTA फॉरेन बिजनेस सपोर्ट से एक साधारण वकील हूं.

Advertisement

'तू पक्का इंग्लैंड का जासूस है'

खस्यानोव ने उसकी बात का यकीन करने से साफ इनकार कर दिया और लगातार उसे जासूस बताने लगा. यहां बहस इतनी बढ़ी कि खस्यानोव ने चार्ल्स पर चाकू से हमला कर दिया. नतीजा ये हुआ कि चार्ल्स बुरी तरह घायल होकर चेहरे, सिर से लेकर छाती तक खून से लथपथ हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से मॉस्को की इंवेस्टिगेटिव कमेटी ने हत्या की कोशिश के केस में जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement