scorecardresearch
 

लड़के ने कहा- 'तुम मेरी पत्नी बनने वाली हो', लड़की ने सिखाया सबक!

सोशल मीडिया पर एक महिला का ट्वीट वायरल हो गया है. लाखों लोगों ने इसपर रिएक्ट किया है. कई यूजर्स ने महिला द्वारा शख्स को जवाब देने की तारीफ की है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर महिला की लोगों ने की तारीफ. (Image: Twitter)
सोशल मीडिया पर महिला की लोगों ने की तारीफ. (Image: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया
  • लड़के की गर्लफ्रेंड को महिला ने मैसेज भेज दिया

सोशल मीडिया पर एक महिला के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसके मुताबिक एक शख्स महिला को मैसेज भेजकर कहता है कि तुम किसी दिन मेरी पत्नी बनोगी. लेकिन जब महिला इसपर उसे जवाब देती है तो शख्स बदतमीजी पर उतर आता है. यूजर्स ने इस मामले पर रिएक्ट किया है और शख्स को सबक सिखाने के लिए महिला की तारीफ की है. आइए जानते हैं पूरा मामला..

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्बेट जौरेगुइ (Lisbet Jauregui) अमेरिका के Arizona की रहने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (@babylisbeta) पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में एक शख्स ने उनको मैसेज भेजा- 'तुम एक दिन मेरी पत्नी बनने वाली हो.' जवाब में लिस्बेट लिखती हैं- 'मैंने इसे तुम्हारी गर्लफ्रेंड को भेज दिया.' 

ये सुनकर शख्स भड़क जाता है और लिस्बेट को मैसेज में गालियां देने लगता है. जिसके बाद लिस्बेट ने शख्स के साथ हुई इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया और लिखा कि "मैं यहां (ट्विटर) केवल लड़कियों के लिए हूं."

महिला का ट्वीट वायरल, यूजर्स ने किया रिएक्ट 

लिस्बेट (@babylisbeta) का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स, 18 हजार से अधिक रिट्वीट्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं.

Advertisement

कई लोगों ने शख्स की पोल खोलने के लिए लिस्बेट की तारीफ की है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि गर्लफ्रेंड होते हुए भी उसे किसी दूसरी महिला से फ़्लर्ट करने की क्या जरूरत थी? कमेंट्स में दूसरी महिलाओं ने भी अपने साथ हुई इसी तरह की घटनाओं का जिक्र किया है.

कई महिलाओं ने खुद के साथ हुई घटनाओं की डिटेल्स भी शेयर किए हैं. महिलाओं ने बताया है कि अक्सर उनके इन्बॉक्स में पुरुषों की ओर से अश्लील मैसेज और फोटोज भेजे जाते हैं. कई बार तो महिलाओं को मजबूर होकर अपने इन्बॉक्स को बंद करना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement