scorecardresearch
 

राजस्थान: घर में बनाया 'रॉकेट लॉन्चर', फिर आसमान में भेजे 'रॉकेट्स'!

रॉकेट लॉन्‍चर तैयार करके, एक लड़के ने स्‍काईशॉट और रॉकेट आसमान में भेजे. अक्सर एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाने वाले यूट्यूब क्रिएटर अमित शर्मा ने ये कारनामा किया. उनका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में अमित ने स्‍काईशॉट छोड़ने का पूरा प्रोसेस भी दिखाया. अमित ने कहा कि लॉन्‍चर में स्‍काई शॉट इलैक्ट्रिकली बटन के जरिए छोड़े गए.

Advertisement
X
यूट्यूबर अमित शर्मा ने तैयार किया ये खास लॉन्‍चर (Credit: Crazy XYZ / YouTube )
यूट्यूबर अमित शर्मा ने तैयार किया ये खास लॉन्‍चर (Credit: Crazy XYZ / YouTube )

एक यूट्यूब क्रिएटर ने रॉकेट लॉन्‍चर तैयार करके, स्‍काईशॉट और रॉकेट आसमान में भेजे. अक्सर एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाने वाले यूट्यूब क्रिएटर अमित शर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

उन्‍होंने खास तरह के होममेड 'लॉन्‍चर', 3 दिन के अंदर तैयार कर दिया. लॉन्‍चर की मदद से उन्‍होंने दीपावली के दौरान यूज होने वाले स्‍काईशॉट और रॉकेट आसमान में भेजे. इसके बाद जो कुछ हुआ वह सब उन्‍होंने वीडियो में रिकॉर्ड किया. 

Crazy XYZ YouTube चैनल पर अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 23 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. इस चैनल को चलाने वाले अमित शर्मा के अनुसार, उन्‍होंने क्रेजी स्‍काईशॉट लॉन्‍च व्‍हीकल (Crazy Skyshot Launch Vehicle) का सेकंड वर्जन तैयार किया है. इससे स्‍काई शॉट बहुत ही शानदार तरीके से छोड़े जा सकते हैं.

यूट्यूबर अमित शर्मा ने दावा किया कि जो लॉन्‍चर उन्‍होंने तैयार किया उससे स्‍काई शॉट इलैक्ट्रिकली बटन से चलते हैं. 

अमित शर्मा ने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर बनाया लॉन्‍चर (Credit: Crazy XYZ / YouTube)

वीडियो में अमित ने स्‍काईशॉट छोड़ने का पूरा प्रोसेस भी दिखाया. दरअसल, लॉन्‍चर में लगे स्‍कॉईशॉट के पीछे एक तार लगाया था. जैसे ही स्‍काईशॉट में लगा तार बैटरी से टच हुआ, यह लॉन्‍च होकर आसमान में चला गया. 

Advertisement

अमित और उनके साथियों ने लॉन्‍चर में कई जगह और कई तरह के स्‍काईशॉट फिट कर दिए थे. लॉन्‍चर में लगे स्‍काईशॉट अलग-अलग रेंज के थे. लॉन्‍चर से किसी भी दिशा में रॉकेट या स्‍काईशॉट छोड़ा जा सकता था. 
 

हालांकि, एक मौका ऐसा भी आया जब स्‍काईशॉट उल्‍टी दिशा में आ गया. स्‍काईशॉट छोड़ने के बाद इस लॉन्‍चर में आखिरी में रॉकेट भी लगाए गए, लेकिन पहला रॉकेट ठीक से ऊपर ना जाकर दूसरी दिशा में चला गया. 

 

Advertisement
Advertisement