scorecardresearch
 

जब बॉयफ्रेंड के साथ बात करते हुए पकड़ी गई नेहा राठौर, भाई ने तोड़ा मोबाइल

'यूपी में का बा' गाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर ने को सिंगिंग की दुनिया में उतरने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अपने परिवार में भी काफी चीजें सहनी पड़ीं. नेहा को हाल में यूपी पुलिस ने उनके गाने की वजह से नोटिस भेजा था. इसके बाद नेहा ने एक और गाना 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला...' रिलीज कर दिया.

Advertisement
X
नेहा सिंह राठौर चर्चाओं में है (Credit: Facebook / Neha Singh Rathore )
नेहा सिंह राठौर चर्चाओं में है (Credit: Facebook / Neha Singh Rathore )

'यूपी में का बा 2' गाकर चर्चा के केंद्र में आईं सिंगर नेहा सिंह राठौर को हाल में उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस भेजा. इस नोटिस के बाद नेहा ने एक और गाना 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला...' रिलीज कर दिया. नेहा इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपने गानों की वजह से चर्चा में रही है. नेहा मूलत: बिहार के भभुआ जिले की रहने वाली हैं.

Advertisement

एक वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई हैं. उन्‍होंने कहा कि बिहार के जिस गांव से वह यहां तक आई हैं, वो सफर काफी चैलेंजिंग रहा. 2018 में परिवार ने बीएड करने की सलाह दी. पर, यह उनको ठीक नहीं लगा. परिवार से लड़ झगड़कर वह कोलकाता संगीत सीखने गईं. लेकिन, यहां से भी वह जल्‍द वापस आ गईं. 

2019 में नेहा सिंह की जिंदगी की संगीत यात्रा शुरू हुई. नेहा ने कहा- कई लोग रोड पर ही जाकर शौच करते थे. यह देख पहली बार उन्‍होंने 'हमरा प्रेम के निसानी देखाई द पिया...' गाना लिखा. तब तक वह सोशल मीडिया पर भी उतना एक्टिव नहीं थी. फेसबुक पर अकाउंट भी 2018 में बनाया. फिर फेसबुक पर ही उन्‍होंने गाना शेयर किया. 

नेहा सिंह राठौर (Credit: Facebook / Neha Singh Rathore )

नेहा ने कहा कि उनका यह गाना वायरल हो गया, इसके बाद ही उन्‍हें आगे के लिए मोटिवेशन मिला. नेहा ने बताया कि उन्‍होंने अपने भाई के टूटे मोबाइल से ही गाना रिकॉर्ड किया था. नेहा ने कहा उनको मोबाइल नहीं मिला था, क्‍योंकि माना जाता था कि अगर लड़की के पास मोबाइल रहेगा तो वह बिगड़ जाएगी. नेहा ने कहा कि उनके भाई ने तो उनसे यह तक कह दिया था- तुम्‍हारी जैसी हरकतें हैं, तुम एक दिन कटोरा लेकर भीख मांगोगी. 

Advertisement

यह सुनने के बाद नेहा रोती रहीं और उन्‍होंने घर से भागने की प्‍लानिंग भी कर लीं. इसी बीच 2020 में कोरोना आ गया. फिर उन्‍होंने कोरोना पर एक गाना लिखा. यह गाना सुनकर कुछ मीडियावाले आए और उनका इंटरव्‍यू लिया. इसके बाद उनके परिजनों को लगा कि लड़की अच्‍छा काम कर रही है. 

इसी बीच नेहा के कुछ दोस्‍तों ने उन्‍हें सलाह दी कि वे हिंदी में गाएं तो ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा. पर, नेहा का मानना था कि उन्‍हें भोजपुरी की छवि बदलनी है. इसी कारण भोजपुरी में गाने का फैसला किया. नेहा ने कहा- मैंने भोजपुरी में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक मुद्दों पर साफ-सुथरे गाने गए हैं. यहीं से मेरी पहचान बनी है. 

फिर मां ने बॉयफ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा
नेहा ने बताया कि इसी दौरान उनकी जिंदगी में बॉयफ्रेंड हिमांशु (अब पति) की एंट्री हुई. लेकिन, उनकी मां ने एक दिन बात करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद भाई ने मोबाइल तोड़ दिया. नेहा ने कहा कि लेकिन उनका एक ही फोकस रहता था कि कैसे भी परिस्थिति हो उनका गाना अपलोड होता रहे. इस कारण उनकी मां भी परेशान रहती थी. 

Advertisement

फिर नेहा सिंह राठौर ने 'बिहार में का बा', 'यूपी में का बा...' जैसे गाने गाए. हालांकि, इस वजह से उन्हें विरोध भी झेलना पड़ा. कई लोगों ने पार्टी विशेष का एजेंट तक कहा. कई बार उनका मन हुआ कि यूटर्न ले लिया जाए.

 

Advertisement
Advertisement