scorecardresearch
 

छा गई दिल्ली के मजदूर की लव स्टोरी, जूठी चाय पीते हुए रोमांस, फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी वायरल हो रही है. इन दोनों के बीच एक कॉमन बात ये है कि दोनों चाय के बहुत ही शौकीन हैं. उनके फोटोज भी सामने आए हैं जिसमें वे दोनों चाय का लुत्फ उठाते दिखते हैं.

Advertisement
X
21 साल के हैं अफजल और सबीना की उम्र- 19 साल (Credit-@thedelhiwalla)
21 साल के हैं अफजल और सबीना की उम्र- 19 साल (Credit-@thedelhiwalla)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफजल ने कहा- रोजाना 300 कमाता हूं
  • 'शादी के खिलाफ हैं परिवारवाले'

दिल्ली के एक कपल की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जरिए लोगों को उनकी स्टोरी के बारे में पता चला. जिसमें वह दोनों चाय पीते दिख रहे हैं. लोग इस स्टोरी पर दिल इमोजी के साथ रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

मयंक ऑस्टेन सूफि ने इंस्टाग्राम पेज @thedelhiwalla पर एक लव स्टोरी पोस्ट की. जिसके फोटोज में दिल्ली के सराय काले खां के एक टी स्टॉल के अफजल और सबीना दिखते है. फोटो में अफजल ने ब्लैक जींस और ब्राउन शर्ट पहन रखा है, वहीं सबीना सलवार कमीज पहने दिखती हैं.

पोस्ट में इन दोनों की कहानी के बारे में लिखा गया है- दोनों चाय प्रेमी हैं, और जब वे लोग साथ में चाय पीते हैं, तो एक ही ग्लास से पीते हैं. अफजल कहता है- हम लोगों को ऐसे ही चाय पीना अच्छा लगता है. सबीना कहती है- क्योंकि हम लोगों एक-दूसरे को पसंद करते हैं.

सबीना और अफजल

21 साल के अफजल और 19 साल की सबीना एक ही प्लेट में खाना भी खाते हैं. वे दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं. उन लोगों ने 1 साल पहले ही शादी कर ली थी. सबीना ने कहा- हमारा लव मैरिज हुआ था. अफजल ने कहा- हम लोगों के परिवार वाले शादी के पक्ष में नहीं थे.

Advertisement

अफजल एक 'बेल्दार' (मजदूर) है. सबीना ने कहा कि हमारे परिवारवाले शादी के खिलाफ इसलिए थे क्योंकि हमलोग एक-दूसरे को बचपन से ही जानते थे. लेकिन साल 2019 की सर्दियों में साथ बाजार घूमने से पहले तक हमारे बीच कोई अफेयर नहीं था.

पोस्ट में आगे बताया गया है कि कपल को एक दूसरे की बहुत सारी चीजें पसंद है. अफजल के बारे में बताते हुए सबीना ने कहा- उसका हेयर स्टाइल बहुत अच्छा है... उसके बात करने का तरीका मुझे पसंद है. वहीं सबीना के बारे में अफजल ने बताया- कहां से शुरू करूं? उसका नेचर बहुत अच्छा है. मुझे यह बात भी बहुत अच्छी लगती है कि वह हमेशा दुपट्टे में रहती है.

सबीना और अफजल

शादी के बाद, कपल ने साथ में एक नई जिंदगी शुरू की. अपने पैरेंट्स के घर के पास ही एक रूम रेंट पर लिया. हर शाम, जब काम के बाद अफजल घर लौटता है तो वह सबीना का खाना बनाने में मदद करता है. सबीना कहती है- वह दिनभर काम करता है और फिर घर पर भी काम करता है, मेरी जिंदगी को आसान बनाने के लिए.

उन दोनों के बीच कभी-कभी अनबन भी हो जाती है. अफजल ने कहा- जब वह मेरी अच्छी सलाह को नहीं मानती है. सबीना ने भी यही कारण बताया. एक साल की शादी ने दोनों को काफी बदल दिया है. अफजल ने कहा- मैं ज्यादा जिम्मेदार, ज्यादा हार्डवर्किंग हो गया हूं. मैं रोजाना 300 रुपए कमाता हूं... आप इतने में घर नहीं चला सकते... मुझे और मेहनत करनी होगी.

Advertisement

वहीं सबीना ने मजाकिया अंदाज में कहा- अब मुझे मम्मी की डांट नहीं खानी पड़ती है. पोस्ट में बताया गया है कि कपल में पब्लिक गार्डेन में शादी की थी. इस मौके पर दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे. शादी को काजी साहब ने करवाया था. मेहमानों को रसगुल्ला और पेप्सी सर्व किया गया था.

सबीना और अफजल की लव स्टोरी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. लोग पोस्ट पर दिल इमोजी के साथ रिएक्शन दे रहे हैं. इस रिश्ते को लोग खूबसूरत और क्यूट बता रहे हैं.

comments

 

Advertisement
Advertisement