scorecardresearch
 

घर पर काम करने आई लड़की से मालिक को हुआ प्यार, की शादी!

उम्र में मालिक, लड़की से 20 साल बड़ा है. मालिक के तीन बच्चे भी हैं. बच्चों की देखभाल के लिए ही मालिक ने लड़की को घर पर काम के लिए रखा था. लेकिन इसी दौरान लड़की और उसे प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी भी कर ली. अब वह मां के रूप में बच्चों का ख्याल रखती हैं.

Advertisement
X
क्रिस्टीन अपने मालिक की बेटी के साथ (Pic- TikTok)
क्रिस्टीन अपने मालिक की बेटी के साथ (Pic- TikTok)

30 साल की एक लड़की को अपने मालिक से प्यार हो गया. बाद में उन्होंने शादी कर ली. उम्र में मालिक उससे 20 साल बड़ा है. उसके तीन बच्चे भी हैं. बच्चों की देखभाल के लिए ही उसने लड़की को घर पर काम के लिए रखा था. लेकिन इसी दौरान लड़की और मालिक में प्यार हो गया. 

Advertisement

द सन के मुताबिक, लड़की का नाम क्रिस्टल कायतुरे (Krystle Kayture) है. वह 50 साल के बेन स्पोक (Ben spoke) के घर पर उनके तीन बच्चों की देखभाल करती थीं. हालांकि, अब वो उसी घर में उन बच्चों की मां बनकर रह रही हैं.

स्पोक की सबसे बड़ी बेटी की उम्र 22 साल है, जबकि बाकी की दो बेटियां 19 और 17 साल की हैं. क्रिस्टल से शादी के बाद स्पोक को लगा था कि वो उनके बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं कर पाएंगी. क्योंकि उनकी बड़ी बेटी फ्रेंकी और क्रिस्टल के बीच महज 8 साल का एज गैप है. लेकिन क्रिस्टल ने पूरे परिवार के साथ बढ़िया तालमेल बिठा लिया. क्रिस्टल का पिछले रिश्ते से एक 10 साल का बेटा भी है.

क्रिस्टीन और फ्रेंकी की जोड़ी (Pic- TikTok)

क्रिस्टल की फ्रेंकी के साथ अच्छी बान्डिंग हो गई. जिसकी झलक क्रिस्टल और फ्रेंकी के वीडियोज में देखने को मिलती है. क्रिस्टल अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर फ्रेंकी के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. कभी वे साथ डांस करते दिखाई देते हैं तो कभी मिमिक्री करते.

Advertisement

'कूल मदर' बनना पसंद

एक वीडियो में क्रिस्टल कहती हैं- वह 'कूल मदर' बनना पसंद करती हैं. फ्रेंकी बिल्कुल वैसी बेटी है जिसका मैंने सपना देखा था. एक अन्य TikTok पोस्ट में, क्रिस्टल ने कहा- मैंने वाशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भरी. 24 घंटे की यात्रा की, क्योंकि मेरी सौतेली बेटी ने कहा है कि वह उसे याद कर रही है. इसलिए मैं उससे मिलने जा रही हूं. 

वहीं, 50 साल के बेन स्पोक अपनी युवा पत्नी के बारे में कहते हैं कि क्रिस्टल ने मेरे बच्चों को अच्छे से संभाला है. लोग क्रिस्टल को मेरी तीन बेटियों में से एक समझ लेते हैं. लेकिन अब यह मुझे परेशान नहीं करता, क्योंकि मुझे इसकी आदत हो गई है. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग कमेंट करते हैं कि मैंने क्रिस्टल को इसलिए काम पर रखा क्योंकि वह सुंदर थी, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है.

कचरा बीनने वाली महिला की शख्स ने यूं की मदद, देखें दिल छूने वाला Video

Advertisement
Advertisement