scorecardresearch
 

40 साल बड़े शख्स को दिल दे बैठी 24 की लड़की, कभी थी वेट्रेस अब जीती है लग्जरी लाइफ

एक लड़की ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. उसने बताया कि कैसे वो अपने से 40 साल बड़े शख्स के साथ रह रही है. वो शख्स बेहद अमीर है. कपल ने अपने रिश्ते का बचाव किया है. करीब 6 साल पहले डेटिंग वेबसाइट पर उनकी मुलाकात हुई थी.

Advertisement
X
लड़की ने बताई अपनी कहानी (Pic- Image: @_SEMIE)
लड़की ने बताई अपनी कहानी (Pic- Image: @_SEMIE)

24 साल की एक लड़की अपने से 40 साल बड़े शख्स को दिल दे बैठी. डेटिंग वेबसाइट के जरिए उनकी मुलाकात हुई थी. वे अब एक साथ रहते हैं और लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं. लड़की का कहना है कि उसे एक अमीर शख्स की तलाश थी जो उसकी हर जरूरतों को पूरी कर सके. उसने अपने रिश्ते को डिफ़ेंड किया है. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, लड़की का नाम सेमी अताद्जा है जबकि उनके 64 साल के पार्टनर का नाम क्लाउडियो है. क्लाउडियो बेहद अमीर हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. वो अब अताद्जा के साथ रहते हैं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. 
 
हाल ही में अताद्जा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि डेटिंग वेबसाइट पर मिलने के बाद करीब 6 साल से हम साथ-साथ रह रहे हैं. क्लाउडियो को लेकर अताद्जा ने कहा कि वो दो बच्चों के पिता हैं. उनके बच्चों के भी बच्चे हैं. पूरा परिवार उनसे कनेक्ट है. उन सबने मुझे भी स्वीकार किया है. क्लाउडियो के पूर्व पत्नी के साथ भी अच्छे संबंध हैं.

अपने रिश्ते से खुश हैं कपल

 

अताद्जा कहती हैं कि क्लाउडियो ने कभी पैसे खर्च करने पर लिमिट नहीं लगाई. हालांकि, मैंने भी कभी फिजूलखर्ची नहीं की. हम अमेरिका के अलावा चीन, इटली, जर्मनी जैसे देशों में घूम कर आए हैं. मेरा जीवन एक 'परी कथा' है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे क्लाउडियो का साथ मिला. वो बहुत केयरिंग हैं. 

Advertisement

इससे पहले अताद्जा वेट्रेस के रूप में छोटे से रेस्तरां में काम कर रही थीं. लेकिन क्लाउडियो से मिलने के बाद अब लग्जरी लाइफ जी रही हैं. अताद्जा ने यह भी बताया कि वो सरोगेसी के जरिए मां बनेंगी. क्लाउडियो की फैमिली ने उन्हें अपना लिया है. वो पूरे परिवार के बीच घुल-मिल गई हैं. 

800 रुपये में बदली क़िस्मत, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Advertisement
Advertisement