scorecardresearch
 

23 साल की उम्र में करोड़पति, 19 में खरीदा पहला घर, अब 7 'ड्रीम हाउस' की है मालकिन!

लड़की अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी मशहूर है. एक बार तो सिर्फ कुत्ते का पट्टा लेने के लिए उसने 4000 किलोमीटर का हवाई सफर किया था. तब उसके शाही शौक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह कहती हैं कि मैं बेहद साधारण से आती हूं लेकिन अपने दम पर कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है.

Advertisement
X
23 लड़की की उम्र करोड़पति बनने वाली लड़की (Pic- linsey/Insta)
23 लड़की की उम्र करोड़पति बनने वाली लड़की (Pic- linsey/Insta)

23 साल की एक लड़की का दावा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर उसने लाखों रुपये कमाए हैं. फिर इन्हीं पैसों को उसने प्रॉपर्टी के बिजनेस में लगा दिया और देखते ही देखते 40 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन गई. मौजूदा समय में उसके पास एक दो नहीं बल्कि सात आलीशान घर हैं. उसने 18 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था.

Advertisement

अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाली इस लड़की का नाम लिंसे डोनोवन है. डोनोवन कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने 17-18 साल की उम्र से ही वीडियोज बनाने शुरू कर दिए थे. जब वह सिर्फ 19 साल की थी तब मॉडलिंग करने फ्लोरिडा चली गई थीं. उनकी इनकम 50 हजार रुपये से शुरू हुई थी, जो जल्द ही डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच गई. आम युवाओं की तरह पैसे उड़ाने के बजाय लिंसे ने इन्हें जोड़ना शुरू किया और 19 तक आते-आते अपना पहला घर खरीद लिया. 

यहीं से उन्हें प्रॉपर्टी खरीदने का चस्का लग गया. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक प्रॉपर्टी खरीदी और बेची. आज लिंसे डोनोवन के पास सात घर हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. वो लाखों डॉलर के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो की मालकिन हैं. उन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में अपनी संपत्तियों का विवरण दिया. 

Advertisement

लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए हैं मशहूर

लिंसे ने अपना एक आलीशान घर दिखाते हुए कहा कि इसे उन्होंने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस घर को वह 'बार्बी ड्रीम हाउस' कहती हैं, जहां 2,000 स्क्वायर फीट में केवल बेडरूम है. लिंसे अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हैं. उनका दावा है कि वह दिन में पांच बार कपड़े बदलती हैं. लाखों रुपये का उनके मेकअप का सामान है. 

एक बार तो सिर्फ कुत्ते का पट्टा लेने के लिए उन्होंने 4000 किलोमीटर का हवाई सफर किया था. तब उनके शाही शौक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लिंसे कहती हैं कि मैं बेहद साधारण से आती हूं लेकिन अपने दम पर कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. वो अपने माता-पिता के सबसे ज़्यादा करीब हैं.  

इस महिला ने अपने दम पर चार-चार घर खरीद लिए

कुछ ऐसी ही कहानी ब्रिटेन में रहने वाली रशेल ओलिंगटन की है. 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने वाली रशेल अब 4 शानदार घरों की मालकिन हैं. स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने एस्टेट एजेंसी की नौकरी से पैसे बचाने शुरू कर दिए थे. आगे चलकर रशेल ने अपने दम पर चार-चार घर खरीद लिए. महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला घर ले लिया था.

Advertisement

49 साल की हो चुकी रशेल ओलिंगटन (Rachel Ollington) के पिता ड्राइवर थे, जबकि मां हाउस वाइफ. शादी के बाद रशेल 18 साल की उम्र में प्रेगनेंट हो गई थीं. उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर 19 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा था. हालांकि, इसके बाद भी उनका सफर यही नहीं रुका. उन्होंने इसके बाद तीन और घर खरीदे. 

जिस समय कपल ने पहला खरीदा उनके पास करीब 8 लाख रुपये की सेविंग थी. पति ने 9 लाख में अपनी कार बेचकर और पैसे जुटा लिए. इस तरह उन्होंने घर की डील पक्की की. हालांकि, कुछ साल बाद कपल ने लगभग एक करोड़ मुनाफे में ये घर बेच दिया और दूसरी प्रॉपर्टी की ओर रुख किया. 

महिला ने ऐसे खरीदे चार-चार घर! 

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद रशेल को स्थानीय एस्टेट एजेंट में नौकरी मिल गई. इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रशेल ने आगे भी एस्टेट एजेंट (प्रॉपर्टी डीलर) के रूप में काम करना जारी रखा. लोगों को प्लॉट या जमीन दिखाना और उसे बिकवाना रशेल का पेशा बन गया. शुरुआत में ही उनकी हर हफ्ते 17 हजार रुपये तक की कमाई हो जाती थी. वो महीने में करीब 40 हजार की सेविंग्स कर लेती थीं. बाद में उनके पति भी अपनी कमाई से अच्छी-खासी रकम बचाने लगे. 

Advertisement
पति और बच्चों संग Rachel Ollington

रशेल पिछले 22 से वर्षों से प्रॉपर्टी की फील्ड में काम कर रही हैं. अब तो उन्होंने खुद की एक बड़ी ऑनलाइन प्रॉपर्टी एजेंसी Vesta Essex खड़ी कर दी है. वो लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने की टिप्स देती हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, रशेल ने छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने घूमने-फिरने, बाहर खाना खाने, पार्टीज और फिजूलखर्ची के बजाय पैसे जोड़ना शुरू कर दिया था. इसके बलबूते उन्होंने अपने पार्टनर के साथ मिलकर महज 19 साल की उम्र में पहला घर खरीद लिया. अभी उनके पास 4 प्रॉपर्टीज मौजूद हैं.

उन्होंने अपना दूसरा घर 23 साल की उम्र में और तीसरा घर 24 साल की उम्र में खरीदा था. पिछले हफ्ते ही उन्होंने लिंकनशायर में चौथा घर खरीदा है. रशेल के 3 बच्चे भी हैं. पूरा परिवार हंसी-खुशी विकफोर्ड स्थित तीसरे घर में रह रहा है. इस घर की मौजूदा कीमत 4 करोड़ 61 लाख है, जिसे उन्होंने 2005 में 1 करोड़ 77 लाख में खरीदा था. 

कचरा बीनने वाली महिला की शख्स ने यूं की मदद, देखें दिल छूने वाला Video

Advertisement
Advertisement