scorecardresearch
 

दिल टूटा, रोती रही... 22 साल की मॉडल ने शेयर की अपनी Breakup Story, फोटोज वायरल

Breakup Story: 22 साल की एक मॉडल ने अपने ब्रेकअप का किस्सा शेयर किया. उसने बताया कि कैसे 21 साल के बॉयफ्रेंड से रिश्ता टूटने के बाद वो रोती रही. हालांकि, बाद में उसे एहसास हुआ कि ब्रेकअप करना सही था. अब वो दोनों दोस्त बनकर रहेंगे.

Advertisement
X
मॉडल ने ब्रेकअप के करीब साल भर बाद अब चुप्पी तोड़ी (फोटो- Mikaela Testa)
मॉडल ने ब्रेकअप के करीब साल भर बाद अब चुप्पी तोड़ी (फोटो- Mikaela Testa)

22 साल की एक मॉडल ने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के करीब साल भर बाद अब चुप्पी तोड़ी है. उसने रिलेशनशिप को 'नर्क' बताते हुआ कहा कि वह कभी भी इतने बुरे दौर से नहीं गुजरी थी. फिलहाल, मॉडल उस रिश्ते से बाहर निकल चुकी है और धीरे-धीरे उसकी लाइफ पटरी पर आ रही है. खुद उसने अपनी 'ब्रेकअप स्टोरी' शेयर की है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मिकाएला टेस्टा मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बीते साल उनका 21 साल के आतिस पॉल से ब्रेकअप हुआ था. वो लगभग तीन साल रिलेशनशिप में रहे थे. 

आतिस से ब्रेकअप को लेकर मिकाएला ने कहा- रिलेशनशिप नर्क जैसा हो गया था. मैं कभी भी इतनी बुरी चीज से नहीं गुजरी. ब्रेकअप के बाद लोगों को बताने से डर रही थी कि कहीं पुराने जख्म फिर से ना ताजा हो जाए. पर अब आगे बढ़कर खुलासा कर रही हूं. 

Mikaela Testa

सबकुछ ठीक चल रहा था, फिर... 

मिकाएला कहती हैं कि सबकुछ ठीक चल रहा था. अच्छा घर, महंगी गाड़ी और हंसता-खेलता परिवार सब मेरे पास था. तभी लाइफ में आतिस की एंट्री हुई. कुछ दिन में ही हम करीब आ गए. रिश्ते को आगे बढ़ाने पर विचार करने लगे. लेकिन साल भर बाद ही आतिस का व्यवहार बदलने लगा. बाद में रिश्ता ही टूट गया. 

Advertisement
मॉडल मिकाएला टेस्टा

मिकाएला का कहना है कि वह अभी भी ब्रेकअप के बारे में सोचकर रोती है. लेकिन जब रिलेशनशिप के बारे सोचती है तो लगता है कि ठीक ही किया. बहुत सारे लोग ब्रेकअप के बुरे दौर से गुजरते हैं, लेकिन वक्त के साथ सारे जख्म भर जाते हैं. इसमें दिन, महीने या साल लग सकते हैं. 
 
वहीं, ब्रेकअप को लेकर मिकाएला के एक्स-बॉयफ्रेंड आसित पॉल ने कहा कि हम अभी भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हमने दोस्त बनकर आगे बढ़ने का फैसला किया है. हमारे बीच सब कुछ सही है. हम दोनों सहमत हैं कि यही बेहतर तरीका है. 


Rajasthan: 70 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बेटे-पोते और ग्रामीण बने बाराती

Advertisement
Advertisement