scorecardresearch
 

न ऑफिस का टेंशन, न नौकरी की झंझट... 23 की उम्र में हुए रिटायर, अब पूरी लाइफ मिलेगी पेंशन

आज के युवा अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिए युवावस्था में ही रिटायर होने का सपना देखते हैं, इसका मतलब आमतौर पर 40 साल की उम्र में रिटायर होना होता है. लेकिन, एक ऐसा भी खुशकिस्मत शख्स है, जो 23 साल की उम्र में ही रिटायर हो गया.

Advertisement
X
23 की उम्र में रिटायर हुआ युवक (फोटो - Meta AI)
23 की उम्र में रिटायर हुआ युवक (फोटो - Meta AI)

रिटायरमेंट को पारंपरिक रूप से बुढ़ापे से जोड़कर देखा जाता है. कुछ अपवादों को छोड़कर अधिकतर पेशों में समान्यतया सेवानिवृत होने की उम्र 50 के बाद 55, 58, 60 और 65 तक तय होता है. ऐसे में कोई शख्स 40 की उम्र तक भी रिटायर होता है तो वो खुशकिस्मत माना जाता है. 

Advertisement

इन सबके बीच एक मामला ऐसा ऐसा भी आया है, जहां सिर्फ 23 साल की उम्र में एक शख्स को रिटायरमेंट मिल गई. अब उसे पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी. ऐसा रूस के एक युवक के साथ हुआ है. 

रूस के इस युवक को 23 की उम्र में मिल गई रिटायरमेंट
 रूसी युवा ने कुछ ऐसा करने में कामयाबी हासिल की, जिसके बारे में हममें से ज़्यादातर लोग सिर्फ सपने ही देख सकते हैं. 23 की उम्र में ही पूरी पेंशन के साथ रिटायर होना.16 वर्ष की आयु में पावेल स्टेपचेंको रूस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के स्कूल में छात्र के रूप में शामिल हुए और 23 वर्ष की आयु तक वे सेवानिवृत्त हो चुके थे और देश के सबसे युवा पेंशनभोगी बन गए.

16 साल की उम्र में शुरू किया था काम
रूस के पावेल स्टेपचेंको की कहानी ऐसी ही है. उन्होंने 16 साल की उम्र में रूसी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के शैक्षणिक संस्थान में दाखिला लिया और पांच साल की मेहनती पढ़ाई के बाद, उन्होंने आंतरिक मामलों की प्रणाली के क्षेत्रीय प्रभाग में काम करना शुरू कर दिया.

Advertisement

अब पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन
डोनेट्स्क के इस युवक ने वहां सिर्फ दो साल काम किया, क्योंकि 23 साल की उम्र में, वह आधिकारिक तौर पर सेवानिवृत्त हो गया. एक विशेष प्रावधान का पूरा फायदा उठाते हुए, जिसमें कहा गया था कि मार्शल लॉ की अवधि के दौरान सेवा के प्रत्येक महीने के लिए, एक व्यक्ति को तीन महीने की सेवा अवधि मिलती है.

28 नवंबर, 2023 को, उस समय के रूसी संघ के कानूनों के अनुसार, पावेल स्टेपचेंको ने सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया और उन्हें सेवा की अवधि के लिए पूर्ण पेंशन प्रदान की गई.

रूस के रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ नाम
इस असामान्य रिकॉर्ड की आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पंजीकरण एजेंसी इंटररिकॉर्ड के विशेषज्ञों द्वारा पुष्टि की गई और इसे रूस के रिकॉर्ड के रजिस्टर में दर्ज किया गया - उत्कृष्ट उपलब्धियों का राष्ट्रीय रजिस्ट्रार, जिसे रूस के रिकॉर्ड बुक के रूप में भी जाना जाता है.

कई लोगों के लिए, स्टेपचेंको की समय से पहले सेवानिवृत्ति एक विसंगति से ज़्यादा कुछ नहीं है, लेकिन राज्य-नियंत्रित रूसी मीडिया के अनुसार, यह रूस में सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के लचीलेपन और क्षमताओं का प्रमाण है.

Live TV

Advertisement
Advertisement