पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने मियामी बीच कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक यहूदी महिला के साथ तीखी बहस का एक वीडियो पोस्ट किया. इसी हफ्ते की शुरुआत का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में मिया महिला से ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि तुम्हारी सांसों से बहुत बदबू आ रही है.
ध्यान रहे कि बीते साल ही इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच हुए युद्ध के दौरान मिया ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था और माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर कई पोस्ट की थीं जो वायरल हुई थीं.
16 जनवरी को शेयर किये गए इस वीडियो के कैप्शन में मिया ने आरोप लगाया कि यहूदी महिला ने लॉबी में उनका पीछा किया और मौखिक रूप से उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
बताते चलें कि सफेद पोशाक पहने महिला लगातार यहूदी सॉलिडेरिटी एंथम 'एम यिसरेल चाय', जिसका हिब्रू से अंग्रेजी में अनुवाद 'इजरायल के लोग जिंदाबाद' है, दोहरा रही थी.
The Zionists are losing the plot. She followed me through the lobby calling me slurs and didn’t stop the entire time she was waiting for her UberPool at the Antique Jewelry Fair. She’s a vendor- something she made abundantly clear so I guess this is what her business stands for: pic.twitter.com/8Bvw5yYEYJ
— Mia K. (@miakhalifa) January 15, 2024
उसने एक हार पहना हुआ था, जिसे उसने मिया को दिखाते हुए कहा, 'इजरायल के लोग जिंदाबाद.' फिर उसने मिया को अपने हार में पड़ा पेंडेंट दिखाया जिसमें हिब्रू में लाइफ लिखा था. इसके बाद भी मिया और उस महिला में कुछ बातचीत हुई.
महिला फिर मिया के पास आई और फिर उसने उसके सामने कहा कि 'इजरायल के लोग जिंदाबाद है' महिला का बार बार इस बात को दोहराना और परेशान करना मिया को अखर गया और वो उस महिला पर बिखर गयीं.
मिया ने चिल्लाते हुए उस महिला से कहा कि मुझसे दूर हटो. तुम्हारी सांसों से भयानक बदबू आ रहे हैं. तुम्हारे पास से एक सड़े हुए फलाफेल जैसी स्मेल आ रही है.
इस मामले को भी मिया ने सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़े मुड़े की तरह पेश किया है. मिया ने लिखा है कि अब जिओनिस्ट प्लॉट खो रहे हैं.
उसने लॉबी में मेरा पीछा किया और मुझे अपशब्द कहे. वो एक वेंडर है जो उसने खुद जाहिर किया. जैसा उसका अंदाज था वो यही दर्शाता है.