scorecardresearch
 

'तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए...' अशनीर पर BharatPe बॉस का वार!

एक कर्मचारी ने सैलरी को लेकर लिंक्डइन पर पोस्ट किया. इस पर भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने ऐसा कॉमेन्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सुहैल समीर ने, आशिमा ग्रोवर को टैग करते हुए लिखा कि तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए, इसी वजह से सैलरी देने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement
X
Ashneer grover and Aashima Grover (Credit- Getty Images/ Aashima Grover - LinkedIn)
Ashneer grover and Aashima Grover (Credit- Getty Images/ Aashima Grover - LinkedIn)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुहैल ने लिखा- आशिमा बहन, तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लिया
  • बाद में आशिमा ने सुहैल को जवाब भी दिया

BharatPe कंपनी के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर को BharatPe के सीईओ सुहैल समीर ने नए आरोप लगाए हैं. सुहैल ने सोशल मीडिया पर आशिमा ग्रोवर को एक कॉमेंट में टैग करते हुए लिखा- बहन, तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए. कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी बहुत कम पैसे बचे हैं. बाद में आशिमा ग्रोवर ने इस पर जवाब भी दिया.

Advertisement

दरअसल, करन सरकी नाम के एक यूजर ने अपनी सैलरी को लेकर लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया. वो खुद को भारतपे के आईटी डिपार्टमेंट का सीनियर एसोसिएट बताते हैं. करन ने सुहैल और शाश्वत को टैग करते हुए लिखा- कई बार मेल करने और ऑफिस जाने के बाद भी हमलोगों को अब तक मार्च की सैलरी नहीं मिली है. भारतपे के सभी पुराने एडमिन स्टाफ को बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया है. और उन्हें सैलरी भी नहीं दी गई है.

करन ने आगे लिखा- कंपनी के शुरुआती दिनों से ही हमलोग यहां काम कर रहे हैं. अब इंटरनल पॉलिटिक्स की वजह से हमलोगों को भी दिक्कत हो रही है. पोस्ट के आखिर में करन ने कंपनी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं.

इस पोस्ट पर कंपनी के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर ने कॉमेंट किया. हरसिमरत कौर और सुहैल समीर को टैग करते हुए लिखा- इनकी समस्या को सुलझाइए. ये ठीक नहीं है. सबसे पहले उनकी सैलरी का भुगतान किया जाना चाहिए.

Advertisement

Ashneer grover

करन के पोस्ट पर भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने भी बाद में कॉमेंट किया. लिखा- आशिमा ग्रोवर, बहन, तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए. इसके जवाब में आशिमा ग्रोवर ने लिखा- सुहैल समीर, सच में? लेकिन आपके पास बोनस, इंक्रीमेंट, पार्टीज और घूमने के लिए तो पैसे बचे ही हुए हैं. और हां, पेड मीडिया को भी नहीं भूलना चाहिए.

आशिमा ग्रोवर ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए आगे लिखा- हमलोग सुहैल के कॉमेंट से सरप्राइज नहीं हुए हैं. वो ऐसा ही है. अब आप कंपनी की स्थिति को समझ सकते हैं. और वह वहां कैसा कल्चर बना रहे हैं! ये हरकत उनके असली व्यक्तित्व को दर्शाती है. पीआर कैंपेन के जरिए इन सभी चीजों को वह लोग छुपा नहीं सकते हैं.

Ashima grover

करन सरकी के पोस्ट को शेयर करते हुए धनंजय कुमार नाम के एक यूजर ने भी अपनी सैलरी की मांग की है. धनंजय खुद को भारतपे का एसोसिएट एडमिन बताते हैं. पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें सैलरी नहीं मिली है और कंपनी से निकाल भी दिया गया है. इस पोस्ट पर सुहैल ने कॉमेंट किया. और लिखा- धनंजय, चिंता मत कीजिए. टीम काम कर रही है. अगर शुक्रवार तक आपको सैलरी नहीं मिलती है तो सीधे मुझे फोन कीजिएगा. आपके पास मेरा नंबर है.

Advertisement

Suhail

बता दें कि अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके रिश्तेदारों पर भारतपे के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. ये विवाद महीनों तक चला. आखिर में अशनीर ग्रोवर को भारतपे बोर्ड ने कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि अब भी ग्रोवर के पास भारतपे की हिस्सेदारी बची हुई है.

'अब नानी याद आएगी'

वहीं, सुहैल समीर का रिप्लाई वायरल होने के बाद अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के परफॉर्मेंस को लेकर एक ट्वीट किया. लिखा- मुझे अभी-अभी खबर मिली है कि भारतपे को एक क्वाटर में पहली बार नुकसान हुआ है. इस दौरान कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कैश लॉस हुआ है. ये सब रजनीश कुमार और सुहैल समीर के नेतृत्व में हुआ है. चाबी छीनना और हाथी चलाना दो अलग-अलग स्किल हैं. अब नानी याद आएगी- मार्केट ही सबसे बड़ा टेस्ट और सबसे बड़ी सच्चाई है.

Advertisement
Advertisement