जी, यह सही है कि अब आपका मोबाइल फोन आपको बता देगा कि किस रास्ते से जाने पर परेशानी हो सकती है. हाल ही में शुरू हुई फर्म एमिडरे टेक्नोलॉजीज ने इसी पर आधारित एक सामुदायिक एंड्राइड एप्लीकेशन 'ब्लॉकआउट ट्रैफिक' लांच किया है.
इस प्रोग्राम को तैयार करने वालों ने कहा कि 'ब्लॉकआउट ट्रैफिक' मोबाइल अप्लीकेशन 25-30 किलोमीटर के दायरे में लगे जाम के बारे में लोगों को सूचित करता है. एप्लीकेशन ब्लॉकआउट उपयोगकर्ता के क्षेत्र में सड़क के नाम और स्थिति को प्रदर्शित करेगा और संकेत देगा कि कहां यातायात जाम है.
कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. के. प्रतीक्षा ने कहा, 'एक प्रौद्योगिकी उत्पाद शुरू करने के तौर पर, हम एप्लीकेशन को और विकसित करने को इच्छुक हैं.'
'ब्लॉकआउट ट्रैफिक' मोबाइल में लगे जीपीएस का इस्तेमाल कर उपयोगकर्ता की सटीक अवस्थिति को प्रतिबिंबित करता है. मोबाइल में ब्लॉक अपडेट्स पाने के लिए उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.
यह उत्पाद देश के पहले मुक्त और आसान यातायात मोबाइल अप्लीकेशन के रूप में शुमार होने को है. एमिडरे टेक्नोलॉजीज को हाल ही में कोच्चि में चार युवाओं ने शुरू किया है.