आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले यूसुफ पठान के नाबाद तूफानी अर्धशतक की मदद से राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गत चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत कर दिया. यूसुफ पठान को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
पठान ने सिर्फ 34 गेंद में दो चौकों और आठ गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज माइकल लुंब (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 जबकि फैज फजल (नाबाद 08) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. चार्जर्स की टीम रोहित शर्मा (49) की जुझारू पारी के बावजूद नौ विकेट पर 148 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में रायल्स ने 26 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया.
पठान ने प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा को निशना बनाते हुए उन पर तीन तीन छक्के लगाये. पठान ने राहुल की गेंद पर दो छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई. लगातार तीन हार के साथ आईपीएल 3 की बेहद निराशाजनक शुरूआत करने वाले पूर्व चैम्पियन रायल्स की यह छह मैचों में लगातार तीसरी जीत है. चार्जर्स की पांच मैचों में यह दूसरी हार है. लुंब और नमन ओझा (14) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 55 रन जोड़कर रायल्स को तूफानी शुरूआत दिलाई. लुंब ने चमिंडा वास के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ शुरूआत की. उन्होंने अगले ओवर में आरपी सिंह पर भी चौका जड़ा लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर हर्शल गिब्स ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया. {mospagebreak}
लुंब ने आरपी के अगले ओवर को निशाना लगाया और पहली चार गेंद पर चौकों के साथ ओवर में 20 रन जुटाये. नमन ने भी रोहित पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन प्रज्ञान ने उन्हें एडम गिलक्रिस्ट के हाथों स्टंप करा दिया. इसके बाद यूसुफ ने देखते ही देखते मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने प्रज्ञान पर लॉंग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर खाता खोला जबकि उनके अगले ओवर में दो चौकों और एक छक्के के साथ 15 रन जुटाये. उन्होंने राहुल की गेंद को भी लांग आन पर छह रन के लिए भेजा.
पठान ने लुंब के साथ मिलकर 11 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 100 रन तक पहुंचाया. गिली ने अगले ओवर में गेंद एंड्रयू साइमंड्स को थमाई जिनकी दूसरी गेंद पर लुंब रन आउट हो गये. पठान ने लेग साइड पर शाट खेलने के बाद लुंब को दूसरे रन के लिए बुलाया लेकिन बाद में उन्हें पास भेज दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. लुंब ने 32 गेंद की अपनी पारी के सात चौके मारे.
लुंब के आउट होने के बाद टीम को जीत के लिए 52 गेंद में 48 रन की दरकार थी जिस लक्ष्य को पठान ने फैज के साथ मिलकर आसनी से हासिल कर लिया. पठान ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए वास पर दो छक्कों के साथ सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि अगले ओवर में प्रज्ञान की गेंद को भी छह रन के लिए भेजा. उन्होंने इसके बाद 16वें ओवर में राहुल पर दो छक्कों के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. {mospagebreak}
डेक्कन चार्जर्स की पारी
रोहित शर्मा ने फार्म में वापसी करते हुए 49 रन की जुझारू पारी खेलकर डेक्कन चार्जर्स को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 148 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
डेक्कन की ओर से रोहित ने एक जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 35 गेंद की अपनी पारी में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाये. हर्शल गिब्स (25) और एंड्रयू साइमंड्स (22) ने भी अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये और रोहित की जुझारू पारी से ही सम्मानजक स्कोर बना पाई.
रायल्स की ओर से शान टैट ने 22 रन देकर तीन जबकि सुमित नारवाल ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाये. कप्तान शेन वार्न ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चार्जर्स की शुरूआत काफी खराब रही और उसने चौथी गेंद पर ही कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (01) का विकेट गंवा दिया जिन्हें नारवाल ने यूसुफ पठान के हाथों कैच कराया. {mospagebreak}
गिब्स ने अभिषेक झुनझुनवाला के अगले ओवर में दो छक्कों के साथ अपने तेवर दिखाये लेकिन दूसरे छोर पर वीवीएस लक्ष्मण (10) को शाट खेलने में दिक्कत हो रही थी. लक्ष्मण ने सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद को चार रन के लिए भेजा लेकिन वह टैट की गेंद को पुल करने के प्रयास में मिड आन पर पठान को आसान कैच दे बैठे.
साइमंड्स ने नारवाल के ओवर में तीन चौकों के साथ शुरूआत की लेकिन वार्न ने अगले ओवर में गिब्स को पवेलियन भेज दिया. वार्न की तेजी से स्पिन होती गेंद को गिब्स चूककर आगे निकल आये और नमन ओझा ने उनके स्टंप उखाड़ने में कोई गलती नहीं की. इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन था.
वार्न के अगले ओवर में साइमंड्स भी नामुमकिन दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये. रोहित ने त्रिवेदी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन टैट ने इसके बाद देर से स्विंग होती गेंद पर टीएल सुमन (09) को बोल्ड कर दिया. वेणुगोपाल राव (02) भी अगले ओवर में झुनझुनवाला के सटीक थ्रो का शिकार बने जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 103 रन हो गया.
एक ओवर बाद रोहित भी भाग्यशाली रहे जब 30 रन के निजी स्कोर पर एडम वोजेस ने पठान की गेंद पर डीप मिडविकेट पर उनका बेहद आसान कैच टपका दिया. डेक्कन ने अंतिम तीन ओवर में 30 रन जोड़े जबकि इस दौरान चमिंडा वास (08), राहुल शर्मा (10) और रोहित के विकेट गंवाये. राहुल और रोहित ने नारवाल को निशाना बनाते हुए 19वें ओवर उन पर एक एक छक्के के साथ 16 रन बटोरे. रोहित अंतिम ओवर में टैट की बाउंसर पर माइकल लुंब को कैच दे बैठे.