scorecardresearch
 

मुंबई में ZARA का स्टोर बंद, 3 करोड़ रुपये महीना था किराया, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

मुंबई की 119 साल पुरानी बिल्डिंग में जारा का स्टोर क्लोज कर दिया गया है. इस स्टोर के लिए कंपनी 3 करोड़ रुपये प्रतिमाह भुगतान कर रही थी.

Advertisement
X
मुंबई में जारा का स्टोर बंद (सोशल मीडिया ग्रैब)
मुंबई में जारा का स्टोर बंद (सोशल मीडिया ग्रैब)

स्पेनिश फैशन ब्रांड जारा ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में अपना प्रतिष्ठित स्टोर को बंद कर दिया. यह स्टोर यहां आठ साल पहले खोला गया था. अब स्टोर के सामने लगा एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंपनी अपने इस स्टोर के लिए हर महीने 3 करोड़ रुपये किराया दे रही थी

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, जारा ने 2016 में 21 साल के लिए ₹2.25 करोड़ के मासिक भुगतान पर मुंबई के फोर्ट एरिया की 119 साल पुरानी बिल्डिंग में स्टोर किराए पर लिया था. यहां  शुरुआती पांच महीनों का किराया मुफ्त था. 21 साल की अवधि के पहले तीन साल पूरे होने पर, किराया 5% प्रति वर्ष बढ़ा दिया गया. इस लिहाज से मौजूदा किराया ₹ 3,01,52,152 प्रति माह या ₹36,18,25,823 प्रति वर्ष हो गया था. 

23 फरवरी को ही बंद हो गया स्टोर
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक स्टोर बंद हो गया क्योंकि इसकी बिक्री उच्च किराये के अनुरूप नहीं हो सकी. दक्षिण मुंबई में जारा स्टोर के बाहर एक नोटिस में लिखा था, कृपया सूचित किया जाता है कि 23 फरवरी को कारोबार समाप्त होने के बाद यह जारा स्टोर बंद हो जाएगा. हम मुंबई में अपने सभी जारा स्टोर्स पर आपकी सहायता करना जारी रखेंगे.

Advertisement

अब यहां लगेगी ये दुकान
इस प्रतिष्ठित स्थान पर जल्द ही पेरनिया की पॉप-अप शॉप शुरू हो जाएगी. कथित तौर पर नए किरायेदार 15 साल की लीज पर इस प्रॉपर्टी में रुचि दिखा रहे हैं.लग्जरी ब्रांड के बंद होने और प्रॉपर्टी के अप्रत्याशित किराए को लेकर सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है. लोग इसको लेकर तरह-तरह के बातें कह रहे हैं और इस बिल्डिंग और नोटिस की फोटो शेयर कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement