scorecardresearch
 

बाढ़ के बीच डिलीवरी लेकर पहुंचे Zomato वाले भाई, भावुक हुए लोग, VIDEO

गुजरात के अहमदाबाद में बाढ़ के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें जोमैटो का एक डिलीवरी एजेंट घुटनों तक पानी के बीच खाना लेकर कस्टमर के पास पहुंच रहा है. वीडियो देखकर लोग इमोश्नल हो रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो- x@vikunj1
फोटो- x@vikunj1

इस समय देश में हर जगह मॉनसून की बारिश जारी है. कई इलाके बहुत अधिक प्रभावित हैं जिनमें गुजरात भी शामिल है. यहां अहमदाबाद शहर जलमग्न हुआ पड़ा है. ऐसे में अपने को सुरक्षित रखने के लिए लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. देखा जाए तो आजकल घर बैठे ही लोग ऑनलाइन जो चाहे वो मंगा सकते हैं. लेकिन सोचने की बात है कि बाढ़ कि स्थिति में ये डिलीवरी कितनी अधिक मुश्किल है. सबके बावजूद कुछ मजबूरी के मारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो आंधी-तूफान में भी अपनी जिम्मेदारियों के चलते जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ते नजर आते हैं. हाल में ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग इमोश्नल हो रहे हैं.

Advertisement

दरअसल ये शख्स फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का डिलीवरी मैन है. वीडियो में वह अहमदाबाद में घुटनों से भी ऊपर पानी में चलता हुआ किसी को खाना डिलीवर करने जा रहा है. उसके आस पास कारें और बसें भी कुछ हद कर डूबी नजर आ रही हैं लेकिन वह तो मंजिल की ओर चलता जा रहा है.

एक्स यूजर विकुंज शाह ने इसकी 16 सेकंड की क्लिप शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें उन्होंने ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल से डिलीवरी मैन को उसके कमिटमेंट और डिटर्मिनेशन के लिए इनाम देने को भी कहा.  वहीं जोमैटो ने भी इसपर जवाब देकर डिलीवरी एजेंट को पहचानने के लिए विकुंज ऑर्डर आई़डी बताने को कहा ताकि उसे उचित इनाम दिया जा सके.

वीडियो को एक अन्य एक्स यूजर नीतू खंडेलवाल ने भी साझा किया, जिन्होंने लिखा- 'मैं दिपेंदर गोयल से अनुरोध करती हूं कि इस मेहनती डिलीवरी मैन को ढूंढें और जरूर इनाम दें.' लोग डिलीवरी एजेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे. हालांकि, इस वीडियो पोस्ट पर कई लोगों ने ऐसे हालातों में फूड ऑर्डर करने वाले कस्टमर की आलोचना की. कई लोगों ने यह भी कहा कि ज़ोमैटो को जलजमाव वाले इलाकों में ऑर्डर देना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे डिलीवरी कर्मियों की जान जोखिम में पड़ती है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और तट से टकराने की संभावना है. यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं ने गुरुवार तक चार दिनों में 32 लोगों की जान ले ली है. राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 32,000 से अधिक लोगों को रिलोकेट किया गया है और लगभग 1,200 लोगों को बचाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement