दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती हैं. पीड़ित और सताई हुई महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार से भी भिड़ने से नहीं चूंकती. लेकिन, हाल में स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर एक कपल के एक दूसरे के प्रति प्यार और सहयोग का वीडियो साझा किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए'. इस गाने के असली वीडियो ये होना चाहिए.
पति की गोद में बच्चा और महिला ने संभाली साइकिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बहुत ही प्यारा है. इसमें एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट दिन के अंत में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर जा रहा है. जोमैटो की टी शर्ट पहने आदमी की गोद में बच्चा है जबकि महिला साइकिल का हैंडल पकड़कर चल रही है. साइकिल के पीछे जोमैटो का डिलीवरी बैग रखा है. महिला के कंधे पर एक अन्य बैग है. परिवार और बच्चे के लिए मिल कर मेहनत करते पति- पत्नी का ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है.
पति-पत्नी और परिवार का साथ
वीडियो से समझ आ रहा है कि महिला बच्चे को लेकर अपने काम पर गई और पति साइकिल से जोमैटो डिलीवरी के लिए. फिर शायद दिन के अंत में तीनों साथ घर लौट रहे हैं. पति बच्चे को गोद में ले लेता है जबकि महिला उसकी साइकिल संभाले आगे बढ़ रही है. ये वीडियो अपने आप में पति-पत्नी और परिवार के साथ और सहयोग की अहमियत को दिखा रहा है कि कैसे इतने भर से जिंदगी खुशहाल हो जाती है.
कौन हैं ये पति-पत्नी?
स्वाति मालीवाल के एक पोस्ट को कुछ ही घंटे में 56 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 1900 के पार इसके लाइक्स पहुंच चुके हैं. यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है और ये कपल कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
'प्यारी जिंदगी के लिए प्यारा साथ ही काफी'
एक यूजर ने लिखा- इसी तरह साथ, प्यार और सहयोग से गृहस्थी की गाड़ी चलती है. एक अन्य ने लिखा- इसे देखकर इतना तो समझ आता है कि प्यारी जिंदगी के लिए प्यारा साथ ही काफी होता है. वहीं, एक अन्य ने कहा कि असली हमसफर.