scorecardresearch
 

Zomato से 14 बार मांगी भांग की गोली, दिल्ली पुलिस का आया जवाब!

Zomato Funny Tweet: दिल्ली पुलिस ने जोमैटो की दिक्कत का जवाब दिया है. दरअसल जोमैटो ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उसने कहा कि शुभम नाम का शख्स बार-बार उससे भांग की गोली मांग रहा है. जबकि वह इसकी डिलीवरी नहीं करता. जोमैटो के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने भी रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
जोमैटो से बार-बार भांग की गोली मांग रहा शख्स (तस्वीर- पिक्सल/Getty Images)
जोमैटो से बार-बार भांग की गोली मांग रहा शख्स (तस्वीर- पिक्सल/Getty Images)

होली के मौके पर रंग और भांग का जिक्र होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन मामला तब गड़बड़ा जाता है, जब लोग खाने की सर्विस उपलब्ध कराने वालों से इसकी मांग करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के साथ हुआ है. उसने रोने वाला इमोजी शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है. जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. और इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस पर दिल्ली पुलिस ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

जोमैटो ने ट्वीट में लिखा है, 'कोई कृपया गुरुग्राम में रहने वाले शुभम से कहे कि हम भांग की गोली की डिलीवरी नहीं करते हैं. वो हमसे 14 बार पूछ चुका है.' इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, 'कोई शुभम से मिलता है... तो उसे कहे कि अगर वह भांग की गोली खाता है, तो गाड़ी न चलाए.' जोमैटो और दिल्ली पुलिस के इन ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. जोमैटो के ट्वीट को अभी तक कई सौ लोगों ने लाइक किया है. जबकि बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है.

क्या बोल रहे हैं लोग?

बीजी नाम की यूजर ने कहा, 'पुतर जी, शुभम के लिए लस्सी भेजो, भांग का काम तो नहीं करती, पर आत्मा तृप्त जरूर हो जाएगी इस गर्मी में.' क्यूडोस नामक यूजर ने कहा, 'बेच दो आज, दिन में कैसे मना कर सकते हो. आज बिरयानी से ज्यादा भांग का भाव है. पर्सनली भेज दो.' यूजर पुनीत का कहना है, 'कृपया शुभम को मैसेज करो कि मिल जाए तो 2-3 हमारे लिए भी ले लेना.' प्रियंका नाम की यूजर ने ट्वीट किया, 'भांग खा कर ही मांग रहा होगा.' 

Advertisement

वहीं दिल्ली पुलिस के जवाब पर विश्वनाथ नाम के यूजर ने कहा, 'सभी अधिकारियों को बताएं कि नशे के लिए बेची जा रही कोई भी चीज खतरनाक है और इसे अवैध या प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. रोकथाम पुलिस, जनता और अधिकारियों के लिए बेहतर है.'

विजय नामक यूजर ने कहा, 'शभम सुनेगा सबकी, पर भांग मिल गई तो करेगा अपने मन की.'

Zomato डिलिवरी बॉय जब बीच रास्ते डांस करने लगा डांस, देखें वीड‍ियो

Advertisement
Advertisement