होली के मौके पर रंग और भांग का जिक्र होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन मामला तब गड़बड़ा जाता है, जब लोग खाने की सर्विस उपलब्ध कराने वालों से इसकी मांग करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के साथ हुआ है. उसने रोने वाला इमोजी शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है. जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. और इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस पर दिल्ली पुलिस ने रिएक्ट किया है.
जोमैटो ने ट्वीट में लिखा है, 'कोई कृपया गुरुग्राम में रहने वाले शुभम से कहे कि हम भांग की गोली की डिलीवरी नहीं करते हैं. वो हमसे 14 बार पूछ चुका है.' इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, 'कोई शुभम से मिलता है... तो उसे कहे कि अगर वह भांग की गोली खाता है, तो गाड़ी न चलाए.' जोमैटो और दिल्ली पुलिस के इन ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. जोमैटो के ट्वीट को अभी तक कई सौ लोगों ने लाइक किया है. जबकि बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है.
If anyone meets Shubham.... tell him not to drive if he consumes Bhaang. https://t.co/r94hxt5jeL
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 7, 2023
क्या बोल रहे हैं लोग?
बीजी नाम की यूजर ने कहा, 'पुतर जी, शुभम के लिए लस्सी भेजो, भांग का काम तो नहीं करती, पर आत्मा तृप्त जरूर हो जाएगी इस गर्मी में.' क्यूडोस नामक यूजर ने कहा, 'बेच दो आज, दिन में कैसे मना कर सकते हो. आज बिरयानी से ज्यादा भांग का भाव है. पर्सनली भेज दो.' यूजर पुनीत का कहना है, 'कृपया शुभम को मैसेज करो कि मिल जाए तो 2-3 हमारे लिए भी ले लेना.' प्रियंका नाम की यूजर ने ट्वीट किया, 'भांग खा कर ही मांग रहा होगा.'
#Puttarji, Shubham nu #Lassi bhej do, #Bhaang da kam te nahi kardi par aatma tript zaroor ho jayegi es garmi vich
— Beeji (@SaadiBeeji) March 7, 2023
Bhang kha ke hi maang rha hoga😂
— PRIYANKA MISHRA 🇮🇳 (@prisanya12) March 7, 2023
वहीं दिल्ली पुलिस के जवाब पर विश्वनाथ नाम के यूजर ने कहा, 'सभी अधिकारियों को बताएं कि नशे के लिए बेची जा रही कोई भी चीज खतरनाक है और इसे अवैध या प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. रोकथाम पुलिस, जनता और अधिकारियों के लिए बेहतर है.'
Epic reply pic.twitter.com/TwUvdaVUa6
— MoVe 🇮🇳 (@MoVe_007) March 7, 2023
Tell All authorities that anything being sold or selling for intoxication are dangerous and should be illegal or banned. Post mortem is not a good option. Prevention is better for Police, Public and authorities.
— Vishwanathan (@vishy1963) March 7, 2023
विजय नामक यूजर ने कहा, 'शभम सुनेगा सबकी, पर भांग मिल गई तो करेगा अपने मन की.'