'सर प्लीज मुझे फेल मत कीजिएगा, मुझे पास कर दीजिए'....ऐसे ही कुछ संदेश लिखे मिल रहे हैं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के होम साइंस विषय की उत्तर पुस्तिका में जिसमें छात्रों ने कॉपी चेक करने वाले टीचर से ये गुहार लगाई है कि उन्हें फेल ना किया जाए.
लखनऊ की एक शिक्षक सरोज उपाध्याय को कॉपी चेक करने के दौरान ऐसे दर्जनों संदेश मिले हैं. सरोज के मुताबिक इन कॉपियों में ऐसे ऐसे संदेश लिखे हैं जिन्हें सुनकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. इतना ही नहीं, कई कॉपियों में तो कॉपी चेक करने वालों को धमकी भी दी गई है. जिसमें एक छात्र ने लिखा है कि अगर उसे फेल किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगा.
सरोज के मुताहिक उन्हें एक कॉपी मिली जिसमें लिखा हुआ था, 'प्लीज मुझे फेल मत कीजिएगा. मेरी शादी ठीक हो गई है और शादी के ठीक पहले मेरा रिजल्ट आएगा. अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी.' वहीं दूसरी कॉपी में सवाल के जवाब की जगह ट्विकंल ट्विंकल लिटिल स्टार लिखा गया था.
कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों ने बताया कई बार उन्हें इस तरह की कॉपियां मिलती है जिसमें ऐसा कुछ लिखा होता है. लेकिन इन सब के बीच अगर देखा जाए तो ये बच्चों के भविष्य के लिए एक खतरे की घंटी है. सरकार को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है.