Gujarat की एक 7 साल की बच्ची (7 Year Old girl) Prime Minister Narendra Modi से किए अपने सवालों की वजह से सुर्खियों में है. 7 साल की Anisha ने PM Modi से कई सवाल किए. उसने पूछा कि पीएम मोदी President कब बनेंगे, उनके पास डॉगी है. आपकों बता दें कि अनीशा अहमदनगर के सांसद डॉक्टर सुजय विखे पाटिल की बेटी हैं और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल की पोती हैं. वो पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक थी और अपने माता-पिता से उन्हें उनसे मिलाने के लिए कह रही थीं. अब Anisha जमकर सुर्खियों में हैं.