दिल्ली मेट्रो में भी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मामला तिलक नगर मेट्रो स्टेशन का है. बीती रात करीब दस बजे एक पति-पत्नी मेट्रो से सफर कर रहे थे. आरोप है कि पति-पत्नी राजोरी गार्डेन से तिलक नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ आ रहे थे. तो मेट्रो में बैठे कुछ लड़के महिला को छेड़ने लगे. पति ने विरोध किया तो उन लड़कों ने तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर उसकी पिटाई की.