सलमान की दुश्मनी और गुस्से के बारे में तो कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन आज देखिए सलमान की दोस्ती और दरियादिली के कारनामे. खबर है कि हाल ही में करीना ने सलमान के लिए एक आइटम नंबर की हामी क्या भरी. इस पर सलमान ने खुश होकर बेबो को एक लक्जरी कार तोहफे में दे दी.