समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर बरसते नजर आए, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. लखीमपुर कांड को उठाते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल कर पूछा कि सरकार लखीमपुर खीरी कब ले जा रही है अपना बुलडोजर? अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की सबसे प्रिय चीज है बुलडोजर तो ये वो लखीमपुर कब ले जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सवाल किए कि क्या सरकार नहीं जानती है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये बात साफ है कि मंत्री और उनके बेटे पर उंगली उठी है, फिर सरकार क्यों एक्शन नहीं ले रही है. अजय मिश्र टेनी क्यों इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. देखिए ये वायरल वीडियो.