Social Media पर Dog का एक video viral हो रहा है जिसमें वो paint brush लेकर canvas पर painting करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को Mary and Secret नाम के Instagram account पर share किया गया है. वीडियो में आप Australian Shepherd Dog को एक पेंट ब्रश का उपयोग कर के कैनवास पर पेंटिंग करते हुए देख सकते हैं. उस कुत्ते का नाम सीक्रेट है. सीक्रेट ने एक सूरजमुखी फूल की तस्वीर बनाई थी. सीक्रेट के ड्राइंग कौशल से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. पेंटिंग करते हुए इस कुत्ते का प्यारा video आपको जरूर देखना चाहिए.