scorecardresearch
 
Advertisement

कभी McDonald में करते थे काम, अब अंबानी-अडानी से भी अमीर Binance के CEO CZ

कभी McDonald में करते थे काम, अब अंबानी-अडानी से भी अमीर Binance के CEO CZ

चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) को लेकर जो नई रिपोर्ट आई है उसके अनुसार वो अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. Bloomberg की ताजा रिपोर्ट के अनुसार Changpeng Zhao का नेटवर्थ 96 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. Changpeng Zhao को CZ के नाम से भी जाना जाता है. वो क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance के फाउंडर और CEO है. वो इससे पहले भी क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. झाओ ने Blockchain.info डेवलप करने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement