Marriage में Martial Arts कर रही ये युवती कोई आम लड़की नहीं बल्कि वो Bride है जिसकी ये शादी है. Tamil Nadu के थिरुकोलुर में एक Marriage Attend करने आए मेहमान तब हैरान रह गए जब इस शादी में Bride ने उन्हें Martial Arts के पैंतरे दिखाए. लड़की की मां का कहना है कि- हर लड़की को स्वास्थ्य के नजरिए से फिट रहने के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी मार्शल आर्ट सीखनी चाहिए. देखें वीडियो.