Uttarakhand Assembly Elections 2022: उत्तरखंड में होने वाली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोकने में लगे हैं. कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर में मन्नतें मांगने पहुंचे दूल्हे ने Narendra Nagar (Vidhan Sabha constituency) से Congress candidate Om Gopal Rawat के support में उस समय नारे लगा डाले जब अपने समर्थकों के साथ ओम गोपाल रावत धमान्दस्यूं पट्टी में door to door campaigning करते हुए लोगों से vote मांग रहे थे. ओम गोपाल के पक्ष में दूल्हे की नारेबाजी ने ठंड के सीजन में चुनावी माहौल को गरमा दिया. इस दौरान माहौल इतना गर्म था यह घटना social media पर जमकर viral हो रही है. वहीं, Uttarakhand Assembly Polls के मद्देनजर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. इस चुनावी माहौल के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. आपको बता दें कि Uttarakhand की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 February को मतदान होना है. वहीं Uttarakhand समेत 5 राज्यों के election results के लिए वोटों की गिनती 10 March को होगी.