You Tuber Sanatan और Savitri के Dance Steps जमकर Viral हो रहे हैं, दोनों भाई-बहन ने मिलकर अपने Dance से बड़ा मुकाम हासिल किया है, दोनों के Dance Videos जमकर Viral हैं, उनकी सफलता की कहानी इतनी संघर्ष भरी है कि आप भी Emotional हो जाएंगे. ये धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के छोटे से गांव निपनियां में रहते हैं. करीब डेढ़ साल पहले तक इनका परिवार कर्जदार था, मगर अपनी रचनात्मक सोच और कला के जरिए इन दोनों ने स्थिति बदल दी. इनकी आय से सात स्वजनों का भरण पोषण हो रहा है. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी 26 वर्षीय सनातन को नौकरी नहीं मिली तो उसने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म टिकटाक पर अपना और बहन सावित्री के साथ डांस व गीतों का वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू किया. देखें