Social Media पर इन दिनों एक बिल्ली छाई है. इस cat का नाम Hiver है. इस cat का न सिर्फ WhatsApp Account है बल्कि Hiver the Kathmandu cat नाम से इसका Facebook Page भी है. Hiver के Facebook Page पर लिखा है- मैं अगर कहीं दिखूं तो मेरा video बनाकर WhatsApp कर दें, मेरी नानी अगले दिन ही आ जाएंगी और मुझे अपने घर Kathmandu ले जाएंगी. अब आप सोच रहे होंगे कि एक cat facebook post कैसे लिख सकती है, तो ये video देखकर पहले पूरा माजरा समझ लीजिए.