भारत को चारों तरफ से घेरने के लिए चीन किसी भी हद तक जा सकता है. पहले तो श्रीलंका और मालदीव को उधार देकर उनके बंदरगाह को 99 साल की लीज पर ले लिया. अब पाकिस्तान को अपना सबसे एडवांस वॉरशिप देकर अरब सागर में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है. जी हां, हाल ही में शंघाई में हुए प्रोग्राम में चीन ने पाकिस्तानी नेवी को अपना अब तक का सबसे एडवांस वॉरशिप टाइप-054 सौंप दिया है.