scorecardresearch
 
Advertisement

PAK पर बढ़ा एहसानों का बोझ, China ने सौंपा सबसे Advance Warship

PAK पर बढ़ा एहसानों का बोझ, China ने सौंपा सबसे Advance Warship

भारत को चारों तरफ से घेरने के लिए चीन किसी भी हद तक जा सकता है. पहले तो श्रीलंका और मालदीव को उधार देकर उनके बंदरगाह को 99 साल की लीज पर ले लिया. अब पाकिस्तान को अपना सबसे एडवांस वॉरशिप देकर अरब सागर में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है. जी हां, हाल ही में शंघाई में हुए प्रोग्राम में चीन ने पाकिस्तानी नेवी को अपना अब तक का सबसे एडवांस वॉरशिप टाइप-054 सौंप दिया है.

Advertisement
Advertisement