मिलिए Claudio Vieira de Oliveira से जिनका सर पीछे की तरफ मुड़ा है Claudio को Arthrogryposis नाम की एक दुर्लभ बीमारी है. जन्म के वक्त उनके 24 घंटे तक ज़िंदा रहने की भी उम्मीद नहीं थी लेकिन आज Claudio की उम्र 44 साल है.जन्म के वक्त उनका हाथ उनकी छाती से जुड़ा हुआ था और उनका सर पीछे की तरफ मुड़ा हुआ था लेकिन आज वो एक Successful इंसान हैं.