छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मेंद्र नाम के एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाला यह धर्मेंद्र देख नहीं सकता. अपने बारे में बताते हुए कहता कि वो जांगीर जिले के स्पेशल ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है. इसके बाद वह हिंदी में सभी का अभिवादन करता है. इसके बाद धर्मेंद्र छत्तीसगढ़ का राजगीत, 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' गाता है. यह वीडियो तीन मिनट 48 सेकेंड का है. मुख्यमंत्री द्वारा इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर हजारों लोग देख चुके. वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है. जबकि सौ से ज्यादा बार लोगों ने रीट्वीट भी किया है.