कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऊपर से उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का नियम. ऐसे में शादी नामुमकिन जैसा हीं है. लेकिन इस कोरोना संकट काल में भी कुछ लोग शादी के लिए जुगाड़ कर ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो ऐसा भी वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा दूल्हन और दोनों परिवारों के चंद लोग शामिल हुए. शादी से पहले मंदिर में सेनेटाइजर छिड़कवाया गया. दूल्हा-दुल्हन मास्क पहनकर एक दूसरे को डंडे की सहायता से वरमाला पहना रहे हैं. देखें वीडियो.