scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: वैज्ञानिक बना रहे ऐसा Chewing Gum, चबाते ही मुंह में खत्म हो जाएगा Coronavirus

Omicron: वैज्ञानिक बना रहे ऐसा Chewing Gum, चबाते ही मुंह में खत्म हो जाएगा Coronavirus

शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है, वे अभी भी SARS-CoV-2 के शिकार बन सकते हैं. वैक्सीन ले चुका शख्स उस व्यक्ति से संक्रमित हो सकता है, जिसने अपना टीकाकरण नहीं कराया है. अमेरिका में वैज्ञानिक एक ऐसा च्युइंगम विकसित कर रहे हैं, जो कोविड के वायरस से लड़ने में कारगर साबित होगा. वैज्ञानिक पौधे से उगाए गए प्रोटीन युक्त एक च्युइंगम बना रहे हैं, जो SARS-CoV-2 वायरस के लिए एक 'जाल' के तौर पर काम करेगा. यह च्युइंगम COVID-19 का कारण बनने वाले वायरल लोड को लार में कम करता है, जिससे संभावित रूप से वायरल का संचरण कम हो पाता है. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement