Indian Government Crypto Currency पर होने वाली Income पर Tax लेगी. ये सवाल इसलिए कि High Return पाने के लिए हाल ही में Crypto Currency में Investment का रुझान बढ़ा है. अब Government की भी इस Investment से होने वाली कमाई से लाभ पर नजर पड़ गई है. खबर है कि जल्द Government Crypto Currency से मिलने वाले Return को Tax के दायरे में ला सकती है. Media Reports की मानें तो Revenue Secreatry Tarun Bajaj ने इस बात के पूरे Signal दिए हैं कि Government Crypto Currency से होने वाले Profit पर Tax लगा सकती है.