अगर आप cryptocurrency में invest करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. दरअसल cryptocurrency को लेकर market में एक new scam चल रहा है जिससे आपको नुकसान हो सकता है. Cyber security firm Check Point Research ने इसके बारे में बताया है. Security firm मे एक new botnet variant Twizt को रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार इसने लगभग आधे मिलियन डॉलर की वैल्यू वाली cryptocurrency की चोरी की है. इसके लिए एक टेक्निक क्रिप्टो क्लिपिंग (crypto clipping) का यूज किया गया .ये scam India, Ethiopia और Nigeria के crypto traders को target करता है. Twizt Phorpiex botnet family का ही दूसरा variant है. Twizt cryptocurrency चुराने के लिए automatically intended wallet address को attackers के wallet address से change कर देता है.