कोरोना का वजह से बंद तकरीबन डेढ़ साल के बाद बच्चे अब अपने स्कूलों में वापस आ गए हैं, जिसे लेकर सभी में खासा उत्साह है. लेकिन बच्चे और अभिभावक कितना उत्साहित हैं इसका पता सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वायरल वीडियो में एक बच्चे ने स्कूल में बैंड बाजे के साथ एंट्री ली. परिवार ने मारे खुशी के बैंड बाजे के साथ स्कूल तक जश्न मनाया. ये वीडियो दिल्ली के धौला कुआं में स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल के बाहर का है जहां बच्चे को बैंड पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूल सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद हो गए हैं. देखिए ये वीडियो.