8 नवंबर 2016, वक्त रात के 8 बजे, प्रधानमंत्री की आवाज आज 5 साल बाद भी लोगों के जहन में है. कैसे रात 12 से देश में चल रहे 5 सौ और 1 हजार के नोट बंद हो गए. लोग अपने रुपये लेकर बैकों की तरफ भागे. कई-कई दिनों तक बैकों की लंबी कतार पर खड़े रहे. लेकिन क्या सरकार ने जिस मकसद से नोटबंदी का ऐलान किया था वो आज 5 साल बाद पूरा हुआ? यहां हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नोटबंदी के 5 साल बाद कितना बदलाव आया है.